UP Crime  News:  महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में स्थित मंदिर में 18 नवंबर की रात एक महिला एवं एक पुरुष पुजारी की हत्या कर दी गई थी. वहीं, मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुजारियों की हत्या लाठी डंडे से पीटकर एवं पत्थर से कुचल कर की गई थी.


ये है पूरा मामला
महदेइया गांव में स्थित मंदिर में लगभग 75 वर्षीय पुजारी रामरतन एवं 70 वर्षीय पुजारी कलावती कई वर्षों से रहकर पूजा पाठ एवं मंदिर की देखभाल करते थे.  19 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर दोनों के खून से लथपथ शव पड़े हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. वहीं एसपी ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात की थी.


चोरों ने पीट-पीटकर की हत्या
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 18 नवंबर की रात संतोष एवं रोहित नाम के दो चोर मंदिर परिसर में लगे घंटे व अन्य सामान को चुराने की नीयत से आए थे. लेकिन इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी व पुजारिन की नींद खुल गई और वो शोर मचाने लगे. जिसके बाद दोनों चोरों ने पुजारी और महिला की लाठी डंडे व पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मंदिर का घंटा व अन्य सामान लेकर फरार हो गए.


मामले का खुलासा करने वाली टीम को SP और DIG ने इनाम देने की घोषणा की
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों की निशानदेही पर बाजार में बेचे गए चोरी के घंटे ,मोबाइल व नगदी बरामद कर लिए हैं. वहीं चोरी का माल खरीदने वाले एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हज़ार और डीआईजी ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है.


ये भी पढ़ें


RSMSSB Recruitment 2021: RSMSSB ने Motor Vehicle SI के पद पर निकाली भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर