Mahoba News Today: महोबा में एसओजी टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक अंतर प्रांतीय अभियुक्त समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है.
दोनों ही अंतर प्रांतीय बदमाशों पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से कीमती जेवर बरामद किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा 2 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चोरी की घटना का खुलासा
महोबा अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि एसओजी और स्थानीय पुलिस को बीते दिनों हुई चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है.
बता दें, शहर में कुछ दिनों पहले दो बड़ी चोरी की घटनाएं हुई थीं. चोरी की वारदात के बाद पुलिस चौकस हो गई थी और मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने जांच के बाद चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो अंतर प्रांतीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर चोरी खुलासे के लिए एसओजी और थाना पुलिस की टीमें गठित की गई थीं. ये टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज यानी सोमवार को अंतर प्रांतीय अभियुक्त चरन सिंह अहिरवार और दीपक अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 4 लाख 50 हजार रुपये की कीमत के सोने का आभूषण और डेढ़ लाख रुपये के चांदी के आभूषण बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अभियुक्तों के पास से 2 लाख 10 हजार रुपये नकदी बरामद की है.
आरोपियों पर दर्ज हैं 16 मुकदमें
महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 331 (4), 317 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों की शातिर बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास है, जिन पर 16 मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. फिलहाल दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है मामला