Kanpur Crime News: कानपुर के एक सोना व्यापारी के घर से एक किलों गोल्ड अचानक से गायब हो गया, जिसके बाद व्यापारी के घर में हड़कंप मच गया और आनन फानन में व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर से लगभग 75 पक्ष का सोना कोई चुरा ले गया है. ये मामला कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र का था, जिसमें पुलिस ने आरोपी सहित 75 लाख का सोना बरामद कर लिया है.


कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र के रहने वाले विपिन पेशे से सोने चांदी के व्यापारी हैं और कानपुर के चौक सर्राफे में उनकी एक ज्वेलरी शॉप है. विपिन ने अपने घर पर लगभग एक किलो सोने का बिस्कुट रखा हुआ था. विपिन सोने की टेस्टिंग का भी काम साइड में करते थे विपिन ने जब सोने की जरूरत पर घर पहुंचकर गोल्ड लेने के लिए देखा तो कबर्ड में सोने का बिस्कुट नहीं था, जिसके बाद उलझन में व्यापारी ने नजदीक के पाली थाने में शिकायत की और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.


नौकरानी ने चुराए मालिक के घर से सोने


ये घटना 2 जून की थी. तब से पुलिस लगातार इस खुलासे के लिए काम कर रहे थे. जांच के बाद पता चला की घर में काम करने वाली नौकरानी मानसी को सांदीघ अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और नौकरानी ने इस बात का खुलासा किया की एक किलों सोना ऐसी ने चुराया था और उसी की निशानदेही पर 75 लाख का गोल्ड पुलिस ने बरामद कर व्यापारी को सौंप दिया.


नौकरानी ने की मालिक के घर चोरी 


इस घटना के खुलासे को लेकर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि घटना व्यापारी के साथ हुई थी जोकि 2 जून की थी. इस घटना में एक व्यापारी विपिन सिंह के घर में काम करने वाली नौकरानी मानसी ने अपने मालिक के घर में रखे हुए एक किलो सोने के बिस्कुट को शातिराना तरीके से चुरा लिया और घर में चोरी होने की खबर फैला दी, लेकिन पुलिस की जांच और सख्ती में नौकरानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और सोना बरामद के लिया. सोने की कीमत आज के भाव के मुताबिक लगभग 75 लाख है. वहीं पुलिस ने सोना व्यापारी को सुपुर्द कर नौकरानी को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: इकरा हसन ने BJP पर बोला बड़ा हमला, तीन तलाक के मुद्दे पर घेरा, जानें- क्या कहा?