Murder in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में सो रहे एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस जमीनी विवाद को हत्या की वजह मानकर जांच कर रही है. पूरा मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र (Kumarganj Police Station) के भुआपुर गांव का है, जहां 35 साल के पंकज शुक्ला (Pankaj Shukla) नाम के युवक की हत्या उस समय कर दी गई, जब वह घर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में सो रहा था. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.


पंकज शुक्ला की हत्या की जानकारी परिजनों को रविवार की सुबह हुई. मृतक शख्स अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र का रहने वाला था जो लगभग 2 महीने से अपने मामा शिवनारायण के घर रह रहा था. हमेशा की तरह पंकज शुक्ला खाना खाने के बाद घर के सामने स्थित हनुमान मंदिर पर सोने चला गया. रविवार की सुबह जब उसके मामा के घर के लोग मंदिर पर गए तो पंकज का शव खून से लथपथ पड़ा था. उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



ये भी पढ़ें- UP Politics: चुनावी हार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी को किया भंग, इनकी बची कुर्सी


एक दिन पहले हुआ था पंकज का किसी से विवाद


अब पुलिस घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ कर रही है. भुआपुर गांव अमेठी जिले के बार्डर के पास स्थित है, इसीलिए अमेठी का निवासी पंकज अपने मामा के घर रहता था, क्योकि यहां से उसका घर भी नजदीक था. बीच-बीच में वह यहां से अपने घर भी जाया करता था. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों में जमीनी विवाद भी चल रहा था. वह अपनी मां चंद्रावती को लेकर अक्सर इसी जमीनी विवाद की पैरवी करने जाया करता था, जबकि परिवार के दूसरे सदस्य मुंबई में रहते हैं. सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले पंकज का किसी से विवाद भी हुआ था, इसलिए पुलिस इन बिंदुओं को हत्या की वजह मानकर पड़ताल कर रही है.


सीओ ने दी ये जानकारी


मिल्कीपुर के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव से सुबह 6 बजे एक सूचना प्राप्त हुई और बताया गया कि गांव के पास एक मंदिर में डेड बॉडी पड़ी हुई है. सूचना के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसके गले पर कट के निशान थे. इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतक की उम्र करीब 35 साल थी. वह करीब दो-तीन महीने से अपने ननिहाल में रहता था. घटना के बारे में वीडियोग्राफी कराकर जो भी सबूत मिले हैं, उसको संकलित किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस संबंध में उसके परिजनों को भी सूचित किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: संभल जिला अस्पताल के अग्निकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम