UP Crime News: जौनपुर नेवढ़िया थाना के बीधमौवा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी भतीजे ने अपने ही बड़े पिता और परिवार की दो महिला सहित एक 13 साल के मासूम को गोली मार दी है. जिससे बड़े पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.


आरोपी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम


दरअसल नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रविंद्र यादव का परिवार दो दिन पहले ही मुंबई से गांव आया था. रात करीब 12 बजे परिवार के लोग खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने गए थे. तभी पड़ोस में रहने वाला पट्टीदार आकाश पिस्टल लेकर वहां पहुंचा और बड़े ताऊ, दो महिलाओं समेत 13 साल के मासूम बच्चों को गोली मार दी.


घटना के वक्त वहां मौजूद शख्स ने बताया कि जब तक लोग कुछ समझ पाते राजू ने दादा राजबली यादव पर गोली चला दी. जिसे देख रविंद्र यादव, उनकी मां शांति देवी, पत्नी विमला देवी और बेटा गौरव भागते हुए पहुंचे. इसपर राजू ने शांति, विमला और गौरव को भी गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घायलों को किसी तरह अस्पताल भेजा गया लेकिन राजबली की रास्ते में ही मौत हो गई.


UP Weather: यूपी के कई शहरों में लोगों को मिली गर्मी से राहत, गरज के साथ हुई हल्की बारिश


आरोपी पर दर्ज है कई मुकदमें


वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आधी रात को आरोपी ने अपने ही परिवार के लोगों पर गोली क्यों चलाई इसका पता पुलिस लगा रही है. पुलिस के मुताबिक वो हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. सीओ मड़ियाहूं संत कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीती रात थाना नेवढ़िया अंतर्गत एक परिवार में गोली चलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि दो सगे भाई सूर्य और राज जो कि एक ही मकान के अलग-अलग भाग में रहते हैं. आपस में कुछ विवाद के बाद सूर्यवहीर का एक लड़का जो अपराधी किस्म का है उसपर कई मुकदमें भी दर्ज हैं. वो रात को घर के अंदर आया और परिवार के लोगों पर कई फायर करने के बाद मौके से भाग गया.


घटना में एक व्यक्ति की मौत


उन्होंने बताया कि, सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर एक व्यक्ति की मौत  हो गयी है. वहीं  तीन लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिए गया हैं. हमने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीमें लगी है. उसे बहुत जल्द गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी.


पति के प्रति बेहद पोजेसिव होती है महिला, दूसरों के साथ शेयर करना सहन नहीं कर सकती- कोर्ट