Moradabad Mob Lynching Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) मुस्लिम कारोबारी आसिम हुसैन के साथ दो दिन पहले पद्मावत एक्सप्रेस (Padmavat Express) में हुई लिंचिंग (Lynching) की घटना के मामले में नया मोड़ आ गया है. मुरादाबाद जीआरपी के सीओ देवी दयाल के मुताबिक जांच में पता चला है कि आसिम हुसैन ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसकी वजह से यात्रियों ने उसकी पिटाई कर दी थी और ये वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया था. 


रेलवे पुलिस के बयान से इस पूरी घटना में नया ट्विस्ट आ गया है. जीआरपी पुलिस के सीओ देवी दयाल ने बताया कि पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में जिस मुस्लिम कारोबारी की पिटाई हुई थी उसने ट्रेन में जा रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं दूसरी तरफ कारोबारी ने इस पर सफाई दी है और पुलिस पर ही मामले में इंसाफ देने के बजाय घुमाने को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर मैंने किसी महिला से छेड़छाड़ की है तो पुलिस उस महिला को सामने लाए. 


पुलिस पर मामले को घुमाने का आरोप


कारोबारी आसिम हुसैन ने कहा कि ट्रेन में पिटाई के बाद वो इसीलिए पुलिस में शिकायत करने भी नहीं गया था क्योंकि हमें पुलिस इंसाफ नहीं दिलाती है बल्कि उल्टा हमें ही परेशान करती है. मैं तीन बच्चों का पिता हूं, मेरे घर में भी मां-बहनें हैं. मैंने तो ट्रेन के डिब्बे में किसी महिला को देखा भी नहीं, पुलिस कैसे मुझ पर यह आरोप लगा रही है. मेरे साथ मारपीट हुई और पुलिस मुझे इंसाफ दिलाने के बजाय इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि मैं आला अधिकारियों से इंसाफ की मांग करता हूं. बिना किसी महिला की शिकायत के पुलिस मुझपर ऐसे आरोप लगा रही है. 


मुस्लिम कारोबारी ने लगाया था ये आरोप


इससे पहले आसिम हुसैन ने आरोप लगाया था कि वो पीतल का कारोबारी है और काम के सिलसिले में दिल्ली गया था. जब वो दिल्ली से वापस घर लौट रहा था तो हापुड़ के पास कुछ लोग ट्रेन में चढ़े और उनकी पिटाई की. दबंगों ने उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए. जब उन्होंने नारे लगाने से इनकार कर दिया तो कपड़े उतार कर बेल्ट से तब तक पीटा जबतक वो बेहोश नहीं हुए. 


ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: मायावती ने विपक्षी एकता की कोशिशों को दिया तगड़ा झटका, 2024 को लेकर किया बड़ा एलान