Bijnor Crime News: पति था विदेश, प्यार में अड़चन पैदा कर रहा था बच्चा, मां ने नाले में फेंकवाया
Bijnor Crime News: जानकारी के मुताबिक अफ्शा नाम की महिला की शादी आसिफ नाम के शख्स से दो साल पहले हुई थी, जिससे एक बेटा हुआ. वहीं आसिफ कुछ महीने पहले ही नौकरी करने विदेश गया हुआ है.
Bijnor Crime News: यूपी (UP) के बिजनौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने इश्क के चक्कर में अपने मासूम बच्चे के अपहरण का नाटक रचा और फिर उसे मौत की नींद सुलावा दिया. महिला ने यह सब इसलिए किया क्योंकि मासूम बच्चा प्यार में रोड़ा बन रहा था. अब सीसीटीवी कैमरे के जरिए हुए खुलासे के बाद मासूम बच्चे की कातिल मां समाज के सामने बेनकाब हो गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर बिजनौर कोर्ट (Bijnor Court) भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक अफ्शा नाम की महिला की शादी आसिफ नाम के शख्स से दो साल पहले हुई थी, जिससे एक बेटा हुआ. वहीं आसिफ कुछ महीने पहले ही नौकरी करने विदेश गया है. दिल को दहला देने वाली घटना बिजनौर के लुहारी सराय इलाके की है, जहां पर बीती रात अफ्शा नाम की पत्थर दिल महिला ने अपने छह माह के अपने मासूम बच्चे को नाबालिग नौकरानी के हाथों सड़क किनारे नाले में फेंकवा दिया.
ये भी पढ़ें- यूपी में मदरसों के सर्वे के फैसले पर सपा सांसद बर्क ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पैसा दीजिए तो...
सीसीटीवी से खुले सारे राज
इसके बाद महिला ने खुद अपने बेटे के झूठे अपहरण का नाटक रच डाला. पुलिस और इलाके के लोग रात भर जंगलों की खाक छानते रहे, लेकिन उसी दौरान पुलिस की नजर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई. पुलिस ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो अपहरण की मां की रची झूठी साजिश से पर्दा उठ गया. सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग लड़की गोद में लिए मासूम बच्चे को घर के पास सड़क किनारे नाले में फेंकती हुई साफ तौर से दिखाई दी.
प्यार में अड़चन पैदा कर रहा था बच्चा
पुलिस ने आनन-फानन में गुरुवार की सुबह मासूम बच्चे की कातिल मां अफ्शा को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस के सामने कत्ल के सारे राज खोल दिए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेम-प्रसंग के चक्कर में उसने अपने मासूम बच्चे की जान ली है, क्योंकि मासूम बच्चा इनके प्यार में अड़चन पैदा कर रहा था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कत्ल का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है, जबकि पुलिस ने मासूम बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- OBC आरक्षण से यूपी BJP अध्यक्ष तक... पिछले महीने यूपी की राजनीति में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जिसका होगा बड़ा असर