UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चोरी के शक में तीन नाबालिग लड़कों की जमकर पिटाई की गई. यही नहीं, उन्हें रस्सी से बांधकर घसीटा भी गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति को तीन नाबालिग लड़कों पर टायर चोरी का शक था. वीडियो वायरल होने के चलते ठाकुरगंज (Thakurganj) पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली. आरोपी की पहचान सत्येंद्र मिश्रा और कृष्णा सक्सेना के रूप में हुई हैं.


बाल अधिकार कार्यकर्ताओं ने की कार्यवाई की मांग 


30 सेकंड के वीडियो में सत्येंद्र और कृष्णा तीनों बच्चों को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए दिखाई दे रहे है. बाल अधिकार कार्यकर्ता आरोपियों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एडीसीपी ने कहा, .घटना जाहिर तौर पर रविवार को हुई और वीडियो क्लिप शाम को वायरल हो गई.


बच्चों का हाथ खोलकर भागा आरोपी


लोगों द्वारा पूछे जाने पर बच्चे को बंधक बनाने वालों ने कहा कि वह टायर चुरा रहा था. जब लोगों ने शिकायत पुलिस को करने की बात कही तो बच्चे का हाथ खोल छोड़ दिया गया। नाबालिग और उसको बंधक बनाने वाला टायर की दुकान का मालिक था. स्थानीय लोगों के मुताबिक बंधक बनाने वाला युवक टायर की दुकान का मालिक हैं. ठाकुरगंज पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है.


यह भी पढ़े-


Kanpur Violence: मुख्य आरोपी के मोबाइल से खुले राज, 141 WhatsApp ग्रुपों में Videos से मिल रहा था हर पल का अपडेट


UP Breaking News Live: यूपी विधान मंडल के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति कोविंद कर रहे हैं संबोधित, CM योगी और अखिलेश यादव भी मौजूद