Bulandshahr Truck Loot Case: यूपी (UP) की बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने 10 घंटे के अंदर ट्रक लूट का खुलासा कर दिया है. लूटे गए ट्रक में लगभग 20 लाख रुपये का माल भरा हुआ था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने चार लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास अवैध असलहें मिले हैं. इससे पहले बीते 5 जुलाई को इटावा के रहने वाल राजू नाम के पीड़ित शख्स ने पहासू थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि वह 5 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे तमंचे के बल लुटेरों ने उसकी ट्रक लूट ली थी.
राजू के मुताबिक 10 टायर वाले ट्रक नंबर 'यूपी-14जेटी-3204' में परचून का सामान भरकर दिल्ली से लखनऊ के लिए चला था. सिकंदराबाद टोल के पास 4 लोग ट्रक को रुकवाकर एटा जाने के लिए सवारी के रूप में बैठ गए. इसके बाद रास्ते में तमंचों के बल पर ट्रक चालक राजू को बंधक बनाया और फिर थाना पहासू क्षेत्र के पलड़ा झाल नहर के पास चालक को उतारकर ट्रक लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस लगातार तकनीकी माध्यमों से लुटेरों की गिरफ्तारी और ट्रक की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे थे.
माल को ठिकाने लगाने की फिराक में थें लुटेरें
5 जुलाई की रात्रि में पुलिस टीम को एक सूचना प्राप्त हुई कि लुटेरे रसूलगढ़ रोड पर स्थित बंद पड़े भट्टे पर लूटे गए ट्रक से माल उतारकर ठिकाने लगाने की फिराक में हैं. इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की टीम और थाना पहासू पुलिस की तरफ से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए ट्रक को भी माल सहित बरमाद कर लिया. साथ ही अवैध असलहा और कारतूस भी मिले हैं. वहीं लुटेरे सुधाराम, अजीत, राजकिशोर, दाऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: स्वास्थ्य विभाग में तबादलों से गड़बड़ हुई व्यवस्था, अब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया तलब तो सामने आई ये बात
जिले भर में कराई गई चेकिंग
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में एक ट्रक जिसमें कुछ परचून का सामान जा रहा था, उसे रोककर चार लोग सवारी के रूप में चढ़े, और कुछ दूर आगे जाकर थाना पहासू क्षेत्र में उन्होंने ड्राइवर को बंधक बना लिया. इसके बाद ड्राइवर को वहीं उतारकर वो ट्रक लेकर भाग गए. यह सूचना जब पहासू थाने पर मिली तो तत्काल जिले भर में चेकिंग कराई गई और उसके बाद कुछ दूर पर उस ट्रक को रोक लिया गया.
लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपये का मिला इनाम
उन्होंने कहा कि इसमें थाना पहासू और छतारी की टीम ने मिलकर बहुत ही अच्छा काम किया. साथ ही साथ उस ट्रक में जो चार अपराधी, जिन्होंने ये ट्रक छीना था, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से अवैध असलाह बरामद हुआ है और ट्रक जिसमें लगभग 20 लाख रुपये का सामान था, वो भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के आधार पर इन चारों अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. साथ ही लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को मेरी तरफ से 20 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Agnipath पर जयंत चौधरी का निशाना, कहा- बीजेपी दफ्तर में गार्ड बनने के लिए कोई सेना में भर्ती नहीं होगा