Bulandshahr Honey Trap: उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली (Jahangirabad Kotwali) इलाके में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. पूरा मामला थाना जहांगीराबाद कोतवाली इलाके के साखनी गांव का है. हनीट्रैप गिरोह की महिला सदस्य द्वारा एक शिक्षक को प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिया गया था.
गिरोह के सदस्य वीडियो के आधार पर ही ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये वसूलना चाहते थे. इससे पहले भी 50 हजार रुपये गैंग के सदस्य वसूल कर चुके थे. फिलहाल पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. इस मामले में थाना जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- UP News: गृह विभाग के नए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से सीनियर हैं ये सात IPS अधिकारी, अब उनके मातहत होंगे
पुलिस ने बराद किए 5 मोबाइल
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वसूले गए 50 हजार रुपये और 5 मोबाइल बरामद कर लिए हैं. मामले को लेकर एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया का कहना है कि एक महिला के साथ मिलकर प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है, उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही कॉल डिटेल और दूसरे माध्यमों से इनके साथ जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जाएगा.
गिरोह कई लोगों को बना चुका है शिकार
बताया जा रहा है कि आरोपी जिले में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पूर्व में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया था, जिनके मोबाइल पर पहले फोन कर महिला के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाया और बाद में उनसे मोटी रकम वसूली गई. हालांकि, उन लोगों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया.