UP Crime News: गोरखपुर में साइकिल से घरों और दुकानों की रेकी कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 8 गिरफ्तार
UP Crime News: एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शाहपुर के पादरी बाजार के कामदेव सिंह, वधिक टोला के सूरज पांडेय, कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के परतावल के रवि और विपिन कुमार शामिल हैं.
UP Crime News: यूप (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो साइकिल से पहले घरों और दुकानों की रेकी करते थे, फिर सही समय देख दुकान और मकान में गैंग के सदस्य धावा बोलकर नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस गैंग के सरगना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार बाल अपचारी शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लगभग एक दर्जन से अधिक घटनाओ का खुलासा किया है.
इस गैंग ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में लूट और नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 15 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ा झुमका, 2 मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की बाली, डीजे मशीन, एंपलीफायर, कटर मशीन और 50 हजार रुपये से अधिक नकदी बरामद किया है. पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पिपराइच और शाहपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सरगना सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जमानत पर बाहर था गैंग का सरगना
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शाहपुर के पादरीबाजार के कामदेव सिंह, वधिक टोला के सूरज पांडेय, कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के परतावल के रवि कुमार और विपिन कुमार शामिल हैं. इनमें चार बाल अपचारी भी शामिल हैं. इन लोगों ने गोरखपुर के कई थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इस गैंग का सरगना कामदेव सिंह इससे पहले हत्या तक की घटना को अंजाम दे चुका था, जिसमें वह जमानत पर बाहर था.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट
चिन्हित घर पर बोलते थे धावा
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह गैंग पहले साइकिल से घरों और दुकानों की रेकी करते थे, फिर रात के अंधेरे में पूरा गैंग मिलकर उस चिन्हित घर पर धावा बोलकर चोरी और नकबजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने जिले के पिपराइच, शाहपुर और कोतवाली थाना क्षेत्र से हुई चोरी और नकबजनी की घटना के कई कीमती सामान भी बरामद किए हैं.
एसपी सिटी ने दिए थे ये निर्देश
एसपी सिटी ने कहा कि गोरखपुर में चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था. इसको लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया था कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही गैंग का पर्दाफाश किया जाए. शाहपुर और पिपराइच पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सरगना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 बाल अपचारी भी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने लाखों के सामान और 50 हजार रुपये से अधिक नकदी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर के बेटे का बड़ा आरोप, कहा- 'दौपदी मुर्मू हमारे बीच से हैं ये बात अखिलेश को अच्छी नहीं लगी'