UP Crime News: रियल लाइफ से रील लाइफ की तरफ युवाओं का झुकाव इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई बार युवा इस तरह का काम या हरकत कर देते हैं, जिसकी वजह से जेल जाना पड़ जाता है. एक ऐसा ही मामला यूपी (UP) के चंदौली (Chandauli) से सामने आया है. यहां बलुवा थाने (Balua Police Station) के सेवड़ी गांव (Sewari Village) के नित्यानंद पांडेय नाम के युवक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल हो रही है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सुनील यादव उर्फ बकाटू जिले का हिस्ट्रीशीटर है और इन दिनों जेल से बाहर है. नई गैंग बनाने की फिराक में वह युवकों को जोड़ने का काम कर रहा है और उसी कड़ी में नित्या उसके सम्पर्क में आया था. इसके बीद ही वह तमंचे पास में रखने का शौकीन हो गया है. कुछ दिन पहले उसने अपना फोटो सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ डाला था, जिसके बाद तस्वरी जमकर वायरल होने लगी. फिर सकलडीहा के सीओ ने बलुवा के एसएचओ को युवक के बारे में पता लगाने को कहा और इसी दौरान युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पर बोले शिवपाल यादव, उदयपुर की घटना पर भी दिया जवाब
पुलिस ने कानूनी कार्यवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि युवक का नाम नित्यानंद पांडेय है और वह बलुवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ का फोटो लगाया था, जिसके बाद हमारे एसएचओ ने तफ्तीश कर इसको गिरफ्तार किया है. कानूनी कार्रवाई कर इसको जेल भेजा जा रहा है. सुनील यादव उर्फ बकाटू नया गैंग बना रहा था, जिसमें यह भी शामिल हुआ था और आए दिन शराब की दुकानों पर फ्री शराब लेता था और कट्टा लहराता था.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चुनावी हार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी को किया भंग, इनकी बची कुर्सी