Gorakhpur Crime News: यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाई प्रोफाइल ये लुटेरे ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने की चाह में राहगीरों के मोबाइल और रुपये लूट लेते थे. यही नहीं विरोध करने पर मार-पीट भी करते थे. फिलहाल पुलिस ने गिरोह में शामिल चार लुटेरों में से दो को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि ये लुटेरे हाईटेक और महंगी बाइक केटीएम से लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से केटीएम बाइक और लूट के मोबाइल के साथ रुपये भी बरामद किए हैं.


गोरखपुर के कैंट के सीओ श्‍याम देव ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को सुबह 5.45 बजे क्षेत्र के आरटीओ मोड़ के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों लुटेरों की पहचान खोराबार थाना क्षेत्र के तकिया कुसम्‍ही के रहने वाले राम आशीष निषाद और रामनगर करजहां धोबी टोला के रहने वाले नितेश के रूप में हुई है. दोनों ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वे ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने के लिए अपने दो अन्‍य साथियों चन्दर उर्फ चन्दू और रवि तेजा के साथ मिलकर राह चलते लोगो से मोबाइलो को लूट लेते थे.


पुलिस को पहले से थी तलाश


साथ ही लूट के समय विरोध करने पर मार-पीट भी करते थे. इसके बाद लूटे गए मोबाइल को राहगीरों को बेच देते थे और रुपये को आपस में बांटकर ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीते थे. पुलिस को इनकी कैंट और खोराबार थाने में दर्ज चार मुकदमों में तलाश थी. ये मुकदमें आईपीसी की धारा 411, 413, 414, 392, 323, 504 में दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल और एक केटीएम बाइक बरामद की है.


पुलिस टीम दे रही दबिश


पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि केटीएम बाइक सवार लड़कों ने गोरखपुर शहर क्षेत्र में 8 अप्रैल को देवरिया बाईपास से इंफिनिक्स मोबाइल लूट लिया था. इससे पहले 23 फरवरी को भी कुसम्ही जंगल में वन विभाग चौकी के पास से एक बाइक सवार लड़की और लड़के को रोक कर मार-पीटकर उनका मोबाइल और पैसा लूट लिया गया था. वहीं 4 फरवरी को माड़ापार कतरहवा टोला के पास से भी एक रियलमी मोबाइल लूटा गया था. इसे लेकर थाना खोराबार में मुकदमा दर्ज कराया गया था. फिलहाल पुलिस को लुटेरों के दो साथियों की तलाश है. उनकी गिरफ्तारी के लिए स्‍थानीय स्‍तर पर टीम गठित कर दबिश दी जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 205 नए मरीज, 81 हुए रिकवर


Azamgarh Lok Sabha bypoll: निरहुआ ने दिए आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव लड़ने के संकेत, बोले-अखिलेश यादव गलती से...