Aligarh Crime News: अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर (Jawahar Lal Nehra Medical college Trauma Center) के वॉर्ड में भर्ती मानसिक दिव्यांग युवती के साथ रेप (Rape) की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना का आरोप मेडिकल कॉलेज के नजदीक एक मेडिकल स्टोर के कर्मचारी पर है. घटना की जानकारी तब हुई जब युवती अपने बेड से गायब थी. सुरक्षाकर्मी ने जब उसे खोजना शुरू किया तो वह बाथरूम से निकली और अंदर मौजूद युवक पर गलत हरकत का आरोप लगाया. वहां मौजूद मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. 


मानसिक दिव्यांग है युवती 


दरअसल, एएमयू के जे एन मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के प्रथम तल रिकवरी वार्ड ईएसटी में मानसिक रूप से दिव्यांग करीब 22 वर्षीय युवती 18 जुलाई से भरती है. उसे आरपीएफ द्वारा एक्सीडेंट में जख्मी होने पर भर्ती कराया गया था, तब से उसका वहीं इलाज चल रहा है. चूंकि उसके घर परिवार की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए मेडिकल कॉलेज स्टाफ ही उसकी देख रेख भी कर रहा था. घटना कल रात करीब 12:30 बजे मेडिकल के स्टाफ ने जब युवती को बेड पर नही देखा तो युवती को इधर-उधर तलाशना शुरू किया. इसी बीच मुख्य गैलरी के बाथरूम से युवती हड़बड़ाती हुई निकली और पीछे से बाहर निकल रहे एक युवक पर खुद के साथ गलत काम करने का आरोप लगाया. सुरक्षाकर्मी ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. 


मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक पर आरोप 


पूछताछ में उसने अपना नाम क्वार्सी के महेशपुर फाटक निवासी वारिस बताया और कहा कि वह बाहर मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है. इस पर तत्काल मेडिकल कालेज अधिकारियों को पूरा वाकया बताया गया. खबर पर सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. श्वेताभ पांडे, सीओ सिविल लाइन ने बताया कि, मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ें.


UP Minister: सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत बोलीं, पहले की सरकारों ने सहकारिता पर ध्यान नहीं दिया