UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड शारीरिक प्रमुख यश गुप्ता को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. यश की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कमालगंज रेलवे स्टेशन पर रोज की तरह 22 वर्षीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड शारीरिक प्रमुख यश गुप्ता टहलने गए थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
गंभीर हालत देखते हुए यश को किया गया हायर सेंटर रेफर
कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सच्चिदानंद गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र यश गुप्ता को लहूलूहान हालत में परिजन और मोहल्ले के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे जहां चिकित्सकों ने यश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यश गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड शारीरिक प्रमुख हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सीओ कमालगंज अजेय कुमार शर्मा ने कहा कि अस्पताल में घायल यश गुप्ता ने बयान दिया है कि जिस शख्स न उसे गोली मारी थी उसने अपना चेहरा ढका हुआ था. फिलहला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात हमलावरों को पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि घायल यश गुप्ता के चाचा विवेकानंद गुप्ता जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हैं.
ये भी पढ़ें
Sehore News: बीजेपी जिलाध्यक्ष के गढ़ में रेतमाफिया बेखौफ, प्रशासन रोकने में हो रहा नाकाम