Bareilly Crime News: बरेली में सपा नेता के भाई की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथी को लहूलुहान कर दिया गया. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब युवक बाइक से अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में डिनर करने जा रहा था. सरेआम हुई हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया.


आदिल का कुछ दिन पहले हुआ था विवाद 


बरेली के किला थाना क्षेत्र के जसौली मोहल्ले में समाजवादी युवजन सभा के उपाध्यक्ष यूनुस गद्दी के 20 साल के छोटे भाई आदिल का दो दिन पहले अंजुम, अनम, अजीम का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया था. आदिल के दोस्त नदीम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे आदिल बाइक से रेस्टोरेंट से खाना लेने जा रहा था, क्योंकि घर पर खाना उसके मन का नही बना था. आदिल के साथ नदीम भी खाना लेने चला गया और लौटते वक्त आदिल जैसे ही अपने घर के पास पहुंचा तभी अंजुम, अनम, अजीम सहित आधा दर्जन लोगों ने आदिल को घेर लिया. आदिल को गाली दी और फिर तमंचे से उसके सीने पर गोली मार दी. आदिल को दोस्त नदीम उसे बचाने को पहुंचा तो दबंगों ने उसे बेरहमी से मार पीटकर लहूलुहान कर दिया. आदिल और नदीम को लेकर परिजन सिटी स्टेशन के पास विनायक हॉस्पिटल पहुचे जहां आदिल की मौत हो गई. 




गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया है


वहीं, घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि, आदिल का अंजुम, अनम, अजीम और उसके अन्य साथियों से विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्ही लोगों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है. आदिल डेयरी चलाता था. 


फिलहाल, दो दिन पहले हुए विवाद को अगर पुलिस ने गंभीरता से ले लिया होता तो शायद आदिल की जान बच जाती. कही न कही पुलिस की लापरवाही का नतीजा रहा जो आदिल की हत्या कर दी गई.



ये भी पढ़ें.


Ramlila in Jalaun: 169 साल पुरानी है कोंच की ऐतिहासिक रामलीला, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम