Shivangi Murder Case of Farrukhabad: पुलिस ने छात्रा शिवानी अग्निहोत्री हत्याकांड (Shivangi Murder Case) का खुलासा कर हत्या करने वाले प्रेमी, पिता एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर छात्रा की लाश (Deadbody of Shivangi) ले जाने वाली मारुति वैन गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम गुसरापुर निवासी अरुण अग्निहोत्री (Arun Aghinotri) की इकलौती 20 वर्षीय पुत्री छात्रा शिवांगी अग्निहोत्री की बीते दिनों हत्या कर शव जहानगंज थाना क्षेत्र के मेहरुपुर खार के पास सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया था.
हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
पुलिस ने 20 वर्षीय छात्रा शिवांगी अग्निहोत्री की हत्या करने वाले उसके प्रेमी रेलवे के सहायक लोको पायलटअश्वनी कुमार वर्मा, पिता रामपाल वर्मा व मारुति वैन ड्राइवर प्रेम कुमार कठेरिया निवासी तालग्राम जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा शिवांगी की लाश ले जाने वाली मारुति वैन को भी बरामद कर लिया है. छात्रा की हत्या में सहयोग करने वाले प्रेमी के मामा जनार्दन की पुलिस तलाश कर रही है.
शिवांगी का अश्विनी से प्रेम प्रसंग था
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, इन आरोपियों को नाला बघार जहानगंज रोड के तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. रेलवे के सहायक लोको पायलट अश्वनी वर्मा का काफी समय से नवाबगंज के ग्राम गुसरापुर निवासी अरुण कुमार अग्निहोत्री की पुत्री शिवांगी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
शादी का दबाव डाल रही थी शिवांगी
शिवांगी अक्सर नगर के मोहल्ला गढी नवाब न्यामत खां में किराए पर रहने वाले अश्वनी वर्मा के कमरे पर आती जाती थी. घटना वाले दिन शिवांगी ने अश्वनी पर शादी करने का दबाव बनाया था, इसी विवाद के दौरान अश्वनी ने गला दबाकर शिवांगी को मार डाला. बताया गया कि, अश्वनी ने शिवांगी के शव को गायब करने के लिए पिता रामपाल को बुलाया रामपाल भाड़े की मारुती को लेकर गए थे.
पिता रामपाल ने अश्वनी के कमरे से शिवानी के शव को कंधे पर रखकर गेट से बाहर निकला था. कार को प्रेम कुमार कठेरिया चला रहा था, शिवानी के शव को थाना जहानगंज के ग्राम बहोरिकपुर खार के निकट खाई में डाला गया था.
ये भी पढ़ें.