Agra Crime News: आगरा में दो वृद्ध महिलाओं के शव बंद मकान में मिले है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दोनों वृद्ध महिलाएं सेकंड फ्लोर पर रहती थीं और फर्स्ट फ्लोर पर कुछ अन्य लोग रहते थे. नीचे रहने वाले लोग कहीं बाहर गए हुए थे और जब वापस आए तो बंद कमरे से दुर्गंध आ रही थी, जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर महिलाओं के शव बाहर निकाले.
दरअसल मामला आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र का है, जहां दो महिलाओं के शव बंद कमरे में बरामद हुए हैं. दोनो वृद्ध महिलाएं दूसरी मंजिल पर रहती थीं. नीचे की मंजिल पर रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे और जब वापस आए तो मकान में दुर्गंध आ रही थी. वापस आए लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर मकान में दुर्गंध क्यों आ रही है. फिर ऊपर वाली मंजिल पर जाकर देखा तो दुर्गंध कमरे से आ रही थी और कमरा अंदर से बंद था.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसी कमरे में दोनों महिलाएं रहती थीं. तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर दोनो महिलाओं के शव को बाहर निकाला. बंद कमरे से बरामद हुए शव करीब तीन से चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बंद कमरे से बरामद हुए महिलाओं के शव
थाना शाहगंज क्षेत्र में दो वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत हो गई. बंद कमरे में दोनो महिलाओं के शव बरामद हुए है. बरामद हुए शव तीन से चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी. डीसीपी सिटी सूरज रॉय ने बताया कि दो वृद्ध महिला रहती थीं, जिसके शव बंद कमरे से बरामद हुए हैं और कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ कर शव निकाले गए है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले थाना शाहगंज पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: संगम नगरी में हीटवेव के कहर से चपेट में आए कई लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या