UP Crime News: कहते हैं कि गुरु भगवान का रूप होता है. लेकिन यूपी (UP) के बिजनौर (Bijnor) में एक कलयुगी शिक्षक ने गुरु के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए ऐसा कारनामा कर डाला है, जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कलयुगी टीचर की ये दास्तां है जिले के हीमपुर दीपा थाना (Police Station Heempur Deepa)इलाके के एक गांव की. टीचर पर यहां की रहने वाली एक 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा है.
बताया जा रहा है कि छात्रा तिगरी के एसपी रेजिडेंशियल इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. छात्रा के एक विषय में फेल हो जाने पर टीचर नरेंद्र ने उसे पास कराने का प्रलोभन दे दिया और अश्लील हरकत के साथ छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा के साथ आरोपी टीचर नरेंद्र कई बार छात्रा के साथ यह हरकत कर चुका था. इतना ही नहीं आरोपी टीचर छात्रा से फोन पर अश्लील बातें भी करता था. पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: अयोध्या में राशन कार्ड में बड़ा गड़बड़झाला, कार्ड धारक को नहीं पता लेकिन दर्ज हो गए कई परिजनों के नाम!
एसपी देहात राम अर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूल के अध्यापक नरेंद्र स्कूल की ही 12वीं की छात्रा, जो गणित विषय में फेल हो गई थी, नंबर बढ़ाने के लिए फोन पर अश्लील बातें करते था और छेड़खानी करते था. इस संबंध में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेशा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई