UP Crime News: युवती शादी करने का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने रेप के बाद कर दी हत्या, सुल्तानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि युवती शादी करने का दबाव बना रही थी. गुस्से में आकर उसने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी.
UP Crime News: यूपी के सुलतानपुर में तीन दिनों पहले सड़क किनारे गढ्ढे में मिले युवती के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमी ने ही युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से मृतका का मोबाइल समेत तीन मोबाइल बरामद कर किए हैं.
ये है पूरा मामला
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विपिन कुमार मिश्रा ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी गांव के बाहर सड़क किनारे बने गढ्ढे में बीते 20 नवम्बर को एक युवती का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने तत्काल शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था और मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी. इस दौरान सर्विलांस के जरिये तहकीकात की गई तो देहात कोतवाली के काजियापुर संसारीपुर गांव के रहने वाले वाले रवि बौद्ध नाम के युवक पर शक की सुई टिक गई. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूंछतांछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
एक साल से आरोपी युवक का युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था
पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि बौद्ध ने बताया कि उसका पिछले एक साल से मोबाइल के जरिये युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीच बीच मे दोनों की मुलाकात भी होती रहती थी. इसी बीच युवती का विवाह तय हो गया. लेकिन युवती उससे ही शादी करने का लगातार दबाव बना रही थी. परेशान होकर 20 नवबंर को उसने युवती को मिलने के बहाने बुलाया. उस दिन भी युवती साथ में कहीं दूर चलने के लिये तैयार थी, लेकिन युवक तैयार नही था.
युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर कर दी हत्या
जिसके बाद युवक ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह युवती का शव सड़क किनारे गढ्ढे में फेंक फरार हो गया था. पुलिस ने सर्विलांस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं. अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें