कानपुर में सराफा कारोबारी के घर करोड़ों की सोना-चांदी की चोरी, चादर की रस्सी के सहारे घर में घुसा था चोर
Kanpur Crime News: नए साल से पहले कानपुर में सराफा कारोबारी के घर में करोड़ों की चोरी ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Kanpur News Today: कानपुर में मंगलवार (31 दिसंबर) को एक सराफा कारोबारी के घर में घुसकर को चोरों ने करोड़ों रुपये के सोना चांदी और नकदी चोरी कर लिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र के सर्राफा बाजार में चोरों ने सराफा कारोबारी के घर में घुस गए. जिस घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, वह पुलिस स्टेशन से महज चंद कदम की दूरी पर है. चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पीड़ित सराफा कारोबारी के पड़ोसी के घर का सहारा लिया.
चादरों की रस्सी बनाकर घुसे चोर
चोर पड़ोसी के बंद पड़े घर से देर रात चादरों की रस्सी बनकर चढ़ गए. इसके बाद कारोबारी की छत का रौशनदान काट कर घर में घुस गए और घर के अंदर बनी सोने चांदी की दुकान से लगभग एक करोड़ से ज्यादा का माल पार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
बताया जा रहा है कि घटना के समय पीड़ित कारोबारी के घर में कोई नहीं था. पीड़ित किसी वजह से अपने रिश्तेदार के यहां गया था, इसी दौरान चोरों ने घर से करोड़ों रुपये की सोना चांदी और नकदी लूट ली. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के अलावा थाने की पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई हैं.
सीसीटीवी में दिखा चोर
आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक पीड़ित कारोबारी के बगल वाले घर से बिल्डिंग पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके आधार पर पुलिस चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. घर में लगभग आधा किलों सोना और नकदी के साथ महिलाओं के आभूषण भी चोर चुरा ले गया. पीड़ित कारोबारी की मानें तो घर के सभी लोग रिश्तेदारी में गए थे और जब सुबह वापस आए तो घर का दरवाजा खोलते ही दंग रह गए. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. नकदी- जेवर घर और दुकान दोनों जगह से गायब थे.
'पुलिस की बढ़ाई जाएगी गश्त'
इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सराफा कारोबारी के घर चोरी की जानकारी मिली है. डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ अन्य पुलिस टीमें मौके पर जांच कर रही हैं और जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देर रात में गश्त और अधिक बढ़ाई जाएगी, जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हों.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में किशोर के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी कर बनाया किन्नर, पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा