Bahraich News: यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप (Gang Rape) के मामले में पुलिस ने बीजेपी (BJP) नेता हरि गुप्ता (Hari Gupta) समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पीड़ित ने बहराइच पुलिस (Bahraich Police) पर सुनवाई न करने के आरोप लगाया था, जिसके बाद एबीपी गंगा ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. खबर दिखाने का बड़ा असर हुआ और पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जुबान खोलने पर दी थी परिवार को जान से मारने की धमकी
मामला बहराइच जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र का है जहां पर एक नाबालिग युवती बीजेपी नगर उपाध्यक्ष हरी गुप्ता के पास मदद के लिये गई थी, जहां हरि गुप्ता और उसके एक साथी ने नाबालिग लड़की को मदद का आश्वासन देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब नाबालिग लड़की ने इसका विरोध किया तो बीजेपी नेता और उनके सहयोगी ने लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता अपना दुख दर्द लिए हुए दर-दर भटकती रही, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज तो किया लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की. जब इस खबर को एबीपी गंगा ने प्रमुखता से दिखाया तो पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पार्टी से निष्कासित किया गया हरि गुप्ता
गैंग रेप का मामला सामने के बाद बीजेपी ने हरि गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने हरि गुप्ता के निष्कासन का आदेश जारी किया. आरोपी हरि गुप्ता शहर मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत था.
सुलह के लिए पीड़िता के परिजनों पर दर्ज किया गया था मुकदमा दर्ज
पीड़िता का यह भी आरोप है कि मामले की सुलह करने के लिए पुलिस ने पीड़िता के पिता और उसके दो भाइयों के ऊपर फर्जी तरीके से जबरदस्ती मुकदमा दर्ज किया ताकि परिजनों को बचाने के लिए पीड़िता अपना मुकदमा वापस ले ले, जिसके बाद पीड़िता ने सांसद अक्षरबरलाल गौड़ एवं एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें:
Noida: नोएडा में गार्ड ने गेट खोलने में की देरी तो महिला ने की मारपीट, दी भद्दी-भद्दी गालियां