Basti Crime News: बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. बता दें कि इस विवाद में फरसे से हमले किए जाने पर व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


जानिए क्या है पूरा मामला


दरअसल पिछले 4 महीने से गांव में दो पक्षों के बीच ज़मीन का विवाद चल रहा था. वहीं जब एक पक्ष का अमरनाथ आज सुबह ट्रैक्टर से सरसों का खेत जोत रहे था. तभी दूसरे पक्ष के घनश्याम और उसके साथियों ने फरसा, लाठी-डंडा से उसपर हमला बोल दिया. इस हमले में अमरनाथ की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला का सिर फट गया और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है. साथ ही गांव में भारी फोर्स बल तैनात हो गयी है.


UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड


पुलिस ने किया मामला दर्ज


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की जमीन रंजिश के चलते दो पक्षों मारपीट हुई है. जिसमें एक पक्ष से एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई है, जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो जाएगी.  गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मौके पर शांति व्यस्था कायम है.


Yogi Government 2.0: यूपी के विधायकों और अफसरों को सीएम योगी का निर्देश, कहा- 'गोद लेना होगा एक स्कूल'