(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime News: दो वर्षीय मासूम की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बाल कल्याण समिति अधिकारी ने उठाया ये कदम
UP Crime News:किरायेदार की दो वर्षीय मासूम को मकान मालिक महिला द्वारा जमीन पर पटक-पटक कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिकयत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
UP Crime News: पीलीभीत (Pilibhit) में दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने निकल कर आई है. किरायेदार की दो वर्षीय मासूम बेटी को मकान मालिक महिला द्वारा जमीन पर पटक-पटक कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी शिकयत मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन समिति के निरीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरफराज खां (Sarfaraz Khan) की है.
पड़ोस की महिला ने की शिकायत
सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट के वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक घर की महिला टीचर दरवाजे से 2 वर्षीय मासूम बच्ची को गोद में लेकर बाहर आती है और बारी-बारी से तीन-चार बार फर्श पर पटककर उसे मारते हुए नज़र आती है. उसके घर के सामने से दूसरी महिला यह सब देखकर घर में शांति से चली जाती है. उस बच्ची को बचाने की हिम्मत किसी में नहीं दिख रहा है. इस पूरे मामले की सूचना को मोहल्ले के ही रहने वाली महिला ने बाल कल्याण समिति को दिया. शिकायत करने के बाद आरोपी महिला मकान मालिक को चाइल्ड हेल्प लाइन निरीक्षक की तहरीर के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ पर कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर की पूछताछ
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरफराज खान में जालौन के रहने वाले जितेंद्र कुमार की 2 वर्षीय मासूम बच्ची महिमा को उसकी ही मकान मालिक निशा उसे गोद में लिए मकान के बाहर जमीन पर पटक पटक कर पीटते हुए नजर आ रही है. जिसको लेकर पास ही रहने वाली खुशबू रजा ने घटना का सीसीटीवी लेकर आरोपी महिला निशा के खिलाफ 1098 पर शिकायत दर्ज कराते हुए, पूरी घटना को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को कार्रवाई हेतु अवगत कराया. जिसके बाद उपनिरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपी महिला के घर पहुंचे. महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मासूम के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठती दिख रही है.
बाल कल्याण समिति अधिकारी निर्वहन सिंह ने बताया कोतवाली थाना क्षेत्र के सरफराज खां मोहल्ले से एक बच्चे को पीटने की सूचना व वीडियो मिली है,, जिसको लेकर पुलिस को अवगत करवाया गया है. आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़े-
UP Investors Summit से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन है यूपी, उद्यम प्रदेश बन रहा राज्य