बस्ती में अनाज चोरी के आरोप में युवक को दबोचा, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर की पिटाई
Basti News: बस्ती के एक गांव में पिछले कई दिनों से गेहूं की चोरी हो रही थी, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहा था इसको लेकर ग्रामीणों में चोर को पकड़ने की योजना बनाई और आज सुबह एक चोर को पकड़ लिया.
Basti Crime News: बस्ती के एक गांव में जिस समय शख्स अनाज की चोरी कर रहा था, उसी समय गांव वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने जमकर चोर की धुनाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को गांव वालों ने इसलिए तालिबानी सजा दे डाली.
शख्स पर गांव मे अनाज की चोरी का आरोप था, जिसपर गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसे खम्भे में बांधकर जमकर पीटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस को इसकी भनक लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल बस्ती जनपद के आमा रुधौली गांव में ग्रामीणों ने गेहूं की चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में सफल हो गए, मिली जानकारी के अनुसार विनय कुमार गुप्ता के घर से पिछले कई दिनों से गेहूं की चोरी हो रही थी, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहा था इसको लेकर ग्रामीणों में चोर को पकड़ने की योजना बनाई और आज सुबह जब एक इलेक्ट्रिक गाड़ी से कर गेहूं की बोरी लाद कर ले जा रहे थे, इस दौरान ग्रामीणों ने दौड़कर एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन उसके बाकी साथी भागने में सफल हो गए.
पुलिस चोर को अपने साथ ले गई
ग्रामीणों ने बताया कि विनय कुमार गुप्ता गेहूं खरीदारी का काम करते हैं. आए दिन उनके गोदाम से गेहूं चोरी हो जा रहा था. ग्रामीणों की सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस चोर को अपने साथ थाने ले गई और पूछताछ कर रही.
वहीं इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष रुदौली चंदन कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. उनसे जब पूछा गया कि चोर को खंभे से बांधकर पीटने वालों पर क्या कार्रवाई की जा रही है तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: बस्ती में युवक की गला घोंटकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस