Noida Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के नोएडा(Noida) में सूट-बूट तथा टाई पहन कर बंद मकानो मे चोरी करने वाले शातिर बदमाश को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गोली चलाई और उसके पैर में लगी है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस बुधवार की रात को जांच कर रही थी, तभी सेक्टर 11 के नाले की पुलिया के पास एक स्कूटी पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.


चोर ने पुलिस पर चलाई गोली


उन्होंने कहा कि गर्मी में सूट और टाई पहन कर जाते हुए व्यक्ति को देखकर पुलिस को शक हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह रूकने के बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलायी. पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली उसके पैर में लगी है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


आरोपी पर दिल्ली और यूपी के विभिन्न थानों में दर्ज है दर्जनों मुकदमें


अपर उपायुक्त ने बताया कि उक्त बदमाश की पहचान नफीस के रूप में की गयी है जो दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की स्कूटी, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, दो सब्बल, चार ताला तोड़ने वाले उपकरण, एक देसी तमंचा, कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कोट, पैंट और टाई इसलिए पहन कर निकलता है, कि किसी सेक्टर या कालोनी में जाने पर उसके ऊपर लोग शक न करें. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.


यह भी पढ़े-


Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता के सवाल पर यूपी के इकलौते मुस्लिम मंत्री ने दिया ये बयान, बोले- सबसे बात कर के ही...


Saharanpur News: सहारनपुर में 12 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस, पूर्व मंत्री की दुकानों पर भी चल सकता है बुलडोजर