UP Crime: नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेम फ्रॉड के बड़े गिरोह का किया खुलासा, जानिए कहां-कहां जुड़े हैं तार
Another Action: बीते दिनों छत्तीसगढ़ की पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. ये भी महादेव बुक ऐप से करोड़ों की ठगी कर चुके थे. छापेमारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया था.
Noida Online Game Fraud: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने ऑनलाइन गेम फ्रॉड करने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर फर्जी गेम के माध्यम से देशभर के लोगों से चार अरब रुपए ठगने का आरोप है. इनके पास से एक करोड़ 86 लाख रुपये सीज भी कर लिए हैं. आरोप है कि इन्होंने 20 से अधिक बैंक अकाउंट्स में पैसों की हेराफेरी की है. पुलिस के अुनसार, ऐप का मुख्य सरगना दुबई (Dubai) में है. पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार, इस ऐप के तार पाकिस्तान (Pakistan) से भी तार जुड़े हैं.
डीसीपी ने बताया अधिकतर आरोपी यूपी के
डीसीपी हरीश चंद ने बताया कि डी 39 के सेक्टर-108 में फर्जी ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड का संचालन पिछले करीब एक महीने से किया जा रहा था. इसकी भनक नोएडा पुलिस को लगी. एसीपी के नेतृत्व में छापेमारी कर 16 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों में से अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी महादेव बुक एप के जरिए लोगों को झांसे में लाकर लाखों रुपए की ठगी करते थे. सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क कर उनसे गेम खेल कर पैसे कमाने का झांसा भी देते थे.
पांच सौ रुपये से होती थी गेम की शुरूआत
डीसीपी ने बताया कि गेम की शुरुआत 500 रुपए से शुरू होती थी. इस दौरान हारे हुए लोगों को भी जीता हुआ दिखाकर उनके पैसे डबल कर भेज दिये जाते थे. इस वजह से लोग झांसे में आने लगे और लाखों रुपए लगाने लगे. इस दौरान जैसे ही अमाउंट एक लाख से अधिक हो जाता था तो ये लोग कस्टमर का अकाउंट ब्लॉक कर पैसे का ट्रांजैक्शन कर लेते थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी नोएडा में की थी कार्रवाई
जानकारी हो कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ की पुलिस ने भी ग्रेटर नोएडा में छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग भी महादेव बुक ऐप की सहायता से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके थे. दूसरे राज्य की पुलिस की छापेमारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया था.सूरजपुर थाने में दूसरे राज्य की पुलिस द्वारा बिना जानकारी छापेमारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज भी किया गया था. इस कार्रवाई के बाद नोएडा पुलिस ने भी एक गैंग का खुलासा आज किया है. हालांकि, नोएडा पुलिस का दावा है कि यह गैंग दूसरा है.
यह भी पढ़ें: Firozabad News: शादी का दिन बना बर्बादी! पुलिस ने ATM काटकर पैसे चुराने वाले दूल्हे को रंगे हाथों पकड़ा, भेजा जेल