Muzaffarnagar Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस ने 48 घंटे में करोड़ों रुपये की लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के एक करोड़ एक लाख 40 हजार रुपये, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. 48 घंटे पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड पर स्कूटी सवार एक कपड़ा व्यापारी अर्पित जग्गा को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने रॉड मारकर घायल करने के बाद स्कूटी पर रखे करोड़ों रुपये से भरे दो बैगों को लूट लिया था. घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए मौके से फरार हो गए थे.


इस घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल ने मामले में एसओजी, सर्विलांस टीम और नगर कोतवाली पुलिस सहित कई टीमों को खुलासे में लगाया था. इन टीमों ने टेक्निकल चीज पर काम करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर 48 घंटे में शनिवार को इस मामले का खुलासा कर दिया. टीम ने इस मामले में पांच लुटेरे सुहैल, दानिश, कुलदीप, अक्षित और शुभम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी गई एक करोड़ एक लाख 40 हजार की नकदी, लूट के पैसों से खरीदी गई एक आर15 मोटरसाइकिल, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. साथ ही साथ पुलिस ने बदमाशों से वह रॉड भी बरामद की है, जिससे व्यापारी पर हमला किया गया था.


बैंकों की छुट्टी होने की वजह से व्यापारी ने निकाल लिए थे ज्यादा पैसे

आपको बता दें कि बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया था, जब पीड़ित कपड़ा व्यापारी अर्पित जग्गा बीती 5 अक्टूबर को सुबह-सवेरे गांधी कॉलोनी स्थित अपने आवास से अंसारी रोड स्थित अपनी दुकान पर आ रहे थे. पीड़ित व्यापारी अर्पित जग्गा कपड़े की दुकान के साथ-साथ मनी एक्सचेंज का भी काम करते हैं. इसके चलते उस समय 2 दिन बैंकों की छुट्टी होने के कारण पीड़ित व्यापारी ने पहले ही बैंक से मोटा कैश निकाल लिए थे, जिसे लेकर व्यापारी उस दिन अपनी दुकान पर आ रहे थे, उसी समय बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए व्यापारी के सिर में रॉड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.


एसपी सिटी के नेतृत्व में हुआ था टीम का गठन


इस मामले का खुलासा करते हुए मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 5 अक्टूबर को जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कपड़ा व्यापारी है अर्पित, जो अपनी स्कूटी पर जा रहे थे, उसी समय चार अज्ञात बदमाश, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिन्होंने व्यापारी पर रॉड से प्रहार करके कैश से भरा थैला लेकर फरार हो गए. इस संबंध में थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया. वादी की तहरीर पर इस घटना के सफल अनावरण के लिए मेरे द्वारा एसपी सिटी और सीओ सिटी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था. हमारी एसओजी टीम और सर्विलांस टीम को भी इसमें लगाया गया था.


ये भी पढ़ें- Bahraich News: बारावफात के जुलूस के दौरान झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर


पुलिस ने एक सहयोगी को भी किया गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि टीम की कड़ी मेहनत और अथक प्रयास के बाद टेक्निकल और मैनुअल इनपुट खंगाले गए. सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे. इसके बाद 48 घंटे में इस पूरी घटना का सफल अनावरण कोतवाली थाना पुलिस की ओर से किया गया और कुल पांच अभियुक्त इसमें गिरफ्तार किए गए हैं. चार घटना को अंजाम देने में और एक इनका सहयोगी, पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटे गए एक करोड़, एक लाख, 40 हजार रुपये नकद और लूट के पैसों से ही खरीदी गई एक नई आर15 मोटरसाइकिल के साथ-साथ दो नए मोबाइल फोन पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद किया है.


एसएसपी को ओर से टीम को दिया गया 25 हजार रुपये का पुरस्कार


एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल पुलिस ने इनके पास से बरामद की है. वह रॉड, जिससे इन्होंने हमला किया था, इनके कब्जे से बरामद हुई है. 2 अवैध तमंचा और कारतूस भी इन बदमाशों के पास से बरामद हुए हैं. इन सभी बदमाशों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस सराहनीय कार्य को करने के लिए पूरी टीम को 25 हजार के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक अभियुक्त कुलदीप, जिसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जो चोरी और 307 के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है.


पीड़ित ने पहले 3 से 4 लाख रुपये लूट की कही थी बात


एसएसपी ने बताया कि घटना के समय पीड़ित को डंडे से सर में चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस वक्त प्राथमिक जानकारी में व्यापारी द्वारा बताया गया था कि 3 से 4 लाख रुपये लूटे गए हैं. इसके बाद शाम को जब वह होश में पूरी तरीके से आया तो उसने लिखित में पुलिस को सूचना दी कि उसका एक बैग बड़ा और चोरी हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में रुपये थे. इस प्रकार जो उसने पुलिस को सूचना दी, उसी प्रकार से पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की, जो अब गिरफ्तार हुए हैं, उनके पास से यह सब चीज बरामद की गई है.


ये भी पढ़ें- Watch: यूपी में आफत बनी बारिश, ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस एस्ट्रा के पास धंसी सड़क, वीडियो वायरल