UP Crime News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, यूपी के साथ इन राज्यों में भी लोगों को बनाया शिकार
Kushinagar News: विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![UP Crime News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, यूपी के साथ इन राज्यों में भी लोगों को बनाया शिकार UP Crime Police arrested 6 accused of a gang cheat people in name of sending abroad Kushinagar fraud case ANN UP Crime News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, यूपी के साथ इन राज्यों में भी लोगों को बनाया शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/f1e6ecee71904537c6fc9456dc61cdf01663419697358340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: देश में बेरोजगारी को देखते हुए विदेश में जाकर नौकरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह ध्यान देने वाली खबर है. पुलिस ने विदेश भेजने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी पासपोर्ट, फर्जी वीजा, फर्जी टिकट तक लोगों को देते थे और उसके बदले बड़े पैमाने पर उनसे रुपए लेते थे. जब तक इन लोगों को पता लगता था कि यह सभी पेपर नकली हैं तब तक वह ठगी का शिकार बन गए होते थे.
विदेश भेजने के नाम पर आए दिन लोग ठगी के शिकार बनते है. ठगों के हाथ अपनी जमा पूंजी लुटाने के बाद पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता. इस फर्जी गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि यह गैंग बड़े शातिर तरीके से गांव के भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. इनके पास से बड़े पैमाने पर रिकवरी भी की गई है.
यूपी के कुशीनगर जिले की पुलिस और साइबर सेल की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है. यह ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य यूपी, बिहार, महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी अपना शिकार बनाते थे. अंतर्राज्यीय गिरोह के यह सदस्य ठगी करने में इतने माहिर थे कि यह फर्जी वीजा से लेकर नकली टिकट, नकली वर्क परमिट ऐसे बनाते थे कि विदेश जाने वाले लोग भी पकड़ नहीं पाते थे.
कुशीनगर पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर यह बड़ी कार्यवाही करते हुई रिकवरी की है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल 6 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही विदेश भेजने के नाम पर वसूले गए ₹3.5 लाख रुपये भी बरामद करने के साथ साथ कई कंप्यूटर, 27 पासपोर्ट, फर्जी वर्क परमिट नकली वीजा, नकली टिकट, दो चार पहिया वाहन सहित अन्य उपकरण भी बरामद किये है. पकड़े गए सभी अभियुक्त कुशीनगर, देवरिया और बिहार के निवासी बताये जा रहे हैं.
कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि यह गैंग बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था. यह भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. इनके पास से बड़ी रिकवरी भी की गई है. एसपी और डीआईजी ने पर्दाफाश करने वाली टीम को 25-25 हजार रुपए का इनाम देकर टीम का हौसला बढ़ाया है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)