Lalitpur Crime: सपा के पूर्व पार्षद ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Lalitpur Crime News: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि हमें ललितपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रश्मि यादव की डेड बॉडी पंखे पर लटकने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया.
Lalitpur Crime News: प्यार किस कदर पागल बना देता है और लोग सही गलत का फर्क भूल जाते हैं, इसकी ताजा बानगी यूपी (UP) के ललितपुर (Lalitpur) में सामने आई है. यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के घुसयाना मोहल्ले में पूर्व पार्षद सुरेंद्र यादव उर्फ भैया यादव (Surendra Yadav) पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद मृतक महिला रश्मि यादव के पति भैया यादव और उसकी प्रेमिका के साथ-साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार भैया यादव की 15 साल की लड़की ट्यूशन पढ़ने गई थी, उस समय मां घर में अकेली थी, लेकिन जब वह ट्यूशन पढ़कर लौटी तो मां को फांसी पर लटका देखा. इस बात की सूचना भैया यादव को दी गई और वह पत्नी को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मायके वालों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वह दौड़े-दौड़े अपनी बेटी के पास पहुंचे. बेटी के शव को देखते हुए उन्होंने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी .पुलिस जांच में भी हत्या की बात सामने आई. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे पर चोट के निशान और गले पर रस्सियों के निशान होने की बात का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur News: लखीमपुर के भीरा में युवती से दुष्कर्म के दो गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी निलंबित
पोस्टमार्टम में हुआ ये खुलासा
साथ ही दीवारों पर खून के निशान ये बयान करने के लिए काफी थे कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि हमें ललितपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रश्मि यादव की डेड बॉडी पंखे पर लटकने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद मृतका के पिता की तहरीर पर ललितपुर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान मृतका के पति, उसकी प्रेमिका और ड्राइवर का रोल सामने आया है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और जांच जारी है.
समाजवादी पार्टी से जुड़ा था भैया यादव
आपको बता दें पूर्व में भैया यादव समाजवादी पार्टी से पार्षद का चुनाव जीत चुका है. शान और शौकत की जिंदगी जीने वाला यह शख्स धीरे-धीरे अपने रसूख के बल पर रियल स्टेट के काम में भी उतर आया था. जिंदगी के दिन परिवार के साथ खुशी से बीत रहे थे, लेकिन पैसा बढ़ने के साथ-साथ भैया यादव की खुश मिजाजी भी बढ़ने लगी. इसी दौरान भैया यादव को एक लड़की से प्यार हो गया, जिसकी वजह से पत्नी से दूरियां बढ़ने लगी और घर में विवाद की स्थिति पैदा हो गई. आखिर यह स्थिति यहां तक पहुंची गई की भैया यादव ने पत्नी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.
ये भी पढ़ें- सुभासपा में बगावत के लिए कौन है जिम्मेदारी? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के इन करीबियों पर लगाया आरोप