Raebareli News: यूपी (UP) के रायबरेली (Raebareli) में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर दो सगी बहनें गंगा नदी (Ganga River) में कूदकर आत्महत्या करने पुल पर पहुंच गईं. इस बीच संदिग्ध अवस्था में खड़ी दोनों बहनों को बॉर्डर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने दौड़कर पकड़ा और उनसे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में पिता से नाराज होकर आत्महत्या की कोशिश करने की बात सामने आई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवतियों को सौंप दिया है. मामला जिले के सरेनी थाना क्षेत्र (Sareni Police Station) के गेगासो गंगा घाट पुल का बताया जा रहा है.


बताया जा रहा है कि सरेनी थाना क्षेत्र के राशी गांव के रहने वाले छोटेलाल ने किसी बात को लेकर अपनी बेटियों को डांटा और फटकारा था. इससे क्षुब्ध होकर दोनों बेटियां अपनी जीवन लीला समाप्त करने की नियत से गेगासो गंगा घाट पुल पर पहुंच गईं. जब दोनों पुल की रेलिंग के पास खड़ी होकर इधर-उधर देखने लगी, तभी वहां बॉर्डर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को दोनों बच्चियों पर संदेह हुआ. ऐसे में पुलिस कर्मियों ने दौड़कर दोनों को पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ में युवतियों ने आत्महत्या करने की मंशा कुबूल की.


ये भी पढ़ें- PFI Ban: पीएफआई बैन पर सीएम योगी बोले- 'यह न्यू इंडिया है, यहां आतंकवादी और अपराधी स्वीकार्य नहीं'


परिजनों के साथ-साथ गांव वाले भी मौके पर पहुंचे


दोनों बहनों से जानकारी लेकर पुलिस कर्मियों ने उनके परिजनों को बुलाया और उन्हें सौंप दिया. इसकी सूचना पाकर परिजनों के साथ-साथ गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए. वहीं लालगंज के क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया, "दो लड़कियां जो छोटे लाल की बेटियां हैं,  सरेनी थाना क्षेत्र के राशी गांव की रहने वाली हैं, गंगा पुल पर आई, जिन्हें चेकिंग कर रहे हमारे पुलिस कर्मियों ने देखा और दौड़कर उन्हें बचाया. यह एक सराहनीय कार्य है. पुलिस टीम को मैं बधाई देता हूं."


ये भी पढ़ें- Lakhimpur Road Accident: लखीमपुर में भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, 25 से ज्यादा घायल, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश