UP: बरेली में अवैध रूप से व्यापारियों रखे थे करोड़ों रुपये के पटाखे, पुलिस ने किया जब्त
Bareilly News: पुलिस ने हार्टमैन रोड स्थित तीन व्यापारियों के गोदाम को चेक करके करोड़ों रुपये के पटाखों को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक बरामद पटाखें किसी अनहोनी की बड़ी वजह बन सकती थी.
Bareilly News: यूपी (UP) के बरेली में प्रशासन ने अवैध रूप से पटाखा भंडारण की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस और प्रशासन की एक टीम सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में मिनी बाईपास स्थित पटाखा बाजार पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक गोदाम को चेक किया. चेकिंग में पता चला कि सरकारी शर्तों का पटाखा व्यापारियों ने उल्लंघन किया है. ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्टोर की पटाखों को जब्त कर लिया.
पुलिस ने हार्टमैन रोड (Hartman Road) स्थित तीन व्यापारियों के गोदाम को चेक करके करोड़ों रुपये के पटाखों को जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक बरामद पटाखें किसी अनहोनी की बड़ी वजह बन सकती थी. पुलिस ने नियमों की तहत कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता के साथ सीओ थर्ड तेजवीर सिंह, इंस्पेक्टर दया शंकर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- UPPCS Result 2021: यूपीपीसीएस 2021 में प्रयागराज के भाई-बहन की जोड़ी का जलवा, दोनों बने SDM, पूरे गांव में मना जश्न
अपने परिसर में ही पटाखा रख सकते हैं व्यापारी
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते दिन पुलिस को किसी से सूचना मिली थी कि लाइसेंस धार पटाखा व्यापारियों ने तय मानकों से अधिक आतिशबाजी को अपने प्रतिष्ठान के साथ कहीं दूसरी जगह पर भी रख रखा है. लाइसेंस जारी करते समय नियमों के मुताबिक शर्ते हैं, इसके तहत व्यापारी अपने परिसर में ही पटाखा रख सकते हैं. इस बात का यहां उल्लंघन किया गया है. नियम तोड़ने पर विधि संगत कार्रवाई की गई है. फिलहाल तीन गोदामों पर कार्रवाई हुई है. आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को दिपावली का त्योहार है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में व्यापारियों ने पटाखे जमा कर रखे हैं. इस दौरान कई व्यापारी अवैध रूप से भी पटाखों को स्टॉक रखा हुआ, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.