UP Crime News: प्रतापगढ़ में शिखर तिवारी हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Crime News: यूपी के प्रतापगढ़ में 3 दिसंबर 2022 को टांडा बाजार के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान शिखर तिवारी के रुप में हुई थी. पुलिस को इस मामले में आरोपी की तलाश थी.
UP Crime News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में युवक नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं. जिसके चलते अपराध करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. नशे के लत के कारण चोरी से लेकर, हत्या तक को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल 3 दिसंबर 2022 को महेशगंज थाना इलाके के टांडा बाजार के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान 19 वर्षीय शिखर तिवारी (Shikhar Tiwari) पुत्र दिनेश तिवारी निवासी मनीपुर थाना लालगंज के रूप में हुई थी.
थाना महेशगंज में मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 267/22 धारा 302, 201, 34 भादवि तहत मृतक के दोस्त सौरभ मिश्र निवासी बाबूराय जहांपुर थाना संग्रामगढ़ और कुछ अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना की शीघ्र खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घटना के बाद से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल फैलाया. सर्विलांस के जरिए फरार आरोपी की लोकेशन नोएडा मिली थी.
मुखबिर की सूचना पर हुई आरोपी की गिरफ्तारी
लोकेशन मिलने के बाद पुलिस नोएडा पहुच गई. हालांकि इस बीच आरोपी वापस आ गया था. जिसके चलते पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि अभियुक्त सौरभ मिश्रा को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं बाहर जाने की तैयारी में था. 8 दिसंबर को थानाध्यक्ष महेशगंज प्रमोद कुमार सिंह, एसएसआई विवेक कुमार मिश्रा और टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संग्रामगढ़ के ग्राम बाबूराय जहांपुर के मोड़ के पास अभियुक्त सौरभ मिश्रा को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ मिश्रा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो इस्तेमाल सिरिंज, निडिल और इंजेक्शन, एविल वायरल की दो खाली शीशी आदि थाना क्षेत्र महेशगंज के टांडा बाजार के पास एक खेत से बरामद किया गया था. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- Lucknow: सहारा चीफ सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची 12 थानों की पुलिस, कंज्यूमर कोर्ट के वारंट पर एक्शन