Crime News: उधमसिंह नगर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं रुद्रपुर (Rudrapur) में अवैध खनन को लेकर जनपद में लगातार एक दूसरे के ऊपर फायरिंग की घटना आम हो गई है. ऐसा ही एक ताजा मामला शांतिपुरी क्षेत्र से सामने आया है. जहां शनिवार की सुबह खनन के विवाद को लेकर एक शख्स द्वारा बीजेपी नेता और खनन का कारोबार करने वाले संदीप कार्की को गोली मार दी गई है. घटना के बाद परिजन बीजेपी नेता को किच्छा अस्पताल ले गए. किच्छा अस्पताल में संदीप की हालत गंभीर देख उन्हें रुद्रपुर रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर ने संदीप कार्की को मृत घोषित कर दिया.


Gyanvapi Case: place of worship act को लेकर फैलाई जा रहीं अफवाहों का सच ये है!


खनन व्यापारी ललित मेहता पर लगा ये आरोप


वहीं संदीप कार्की की हत्या का आरोप खनन कारोबारी ललित मेहता पर लगा है. बताया जा रहा है कि ललित मेहता और संदीप कार्की के बीच खनन के वाहन निकलने को लेकर विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि संदीप कार्की पर ललित मेहता ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिसे संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए किच्छा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रुद्रपुर रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर संदीप कार्की को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


डंपर खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद


जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार ललित मेहता के साथ संदीप कार्की का विवाद हुआ था. डंपर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में ललित मेहता ने संदीप कार्की को गोली मार दी. जिसके बाद संदीप की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ललित मेहता ने जब संदीप कार्की को गोली मारी तब उसके परिवार के लोग भी उसके साथ मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि वो जल्द इस मामले में एक्शन लेंगे और आरोपी ललित मेहता को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे. पुलिस टीमें ललित मेहता और उसके परिजनों को तलाश रही है.


In Pics: पीएम मोदी की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने कुशीनगर पहुंचे CM Yogi, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश