Sitapur Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतौंजा निवासी एक शख्स की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर रमेश पुत्र भगवती व सुरेश पुत्र भगवती दोनों सगे भाइयों में पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. जिसे लेकर परिवारजनों में सुरेश के चाचा मनीराम ने एक प्रार्थना पत्र 6 लोगों (पवन शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला, रमेश शुक्ला पुत्र भगवती, वेद प्रकाश, गीता नन्द, विदेह, कोमल) के खिलाफ कोतवाली मिश्रित को 2 दिन पूर्व दिया था.


लेकिन गुरुवार को रमेश व सुरेश दोनों भाइयो में मारपीट शुरू हो गई जिसमें सुरेश पुत्र भगवती, मनीराम पुत्र सूबेदार, कन्हैया लाल पुत्र सूबेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल सीएचसी मिश्रिख लाया गया जहां चिकित्सकों ने सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया.


घटना के संबंध में आरोपी भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार


पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाल राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. वहीं एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जांच शुरू कर दी है. घटना के सम्बन्ध में मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह ने जानकारी दी, साथ ही बताया की मृतक के चाचा मनीराम के द्वारा मिली 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है, जिनमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में मृतक का भाई आरोपी रमेश व 2 अन्य शामिल है.


यह भी पढ़ें-


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में अखिलेश यादव के फैसले पर उठे सवाल, सपा को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी


UP Education News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं मिली किताबें, 1 करोड़ 92 लाख छात्रों का भविष्य अधर में अटका