Prayagraj Crime News: महिला कॉन्स्टेबल को प्रताड़ित करने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानें- क्या है मामला
UP Crime: एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर पर परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
![Prayagraj Crime News: महिला कॉन्स्टेबल को प्रताड़ित करने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानें- क्या है मामला UP Crime Sub inspector arrested for harassing lady constable in Prayagraj Prayagraj Crime News: महिला कॉन्स्टेबल को प्रताड़ित करने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानें- क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/4d6daa44864cf2bc3051c2c010fd09f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जॉर्ज टाउन थाने में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक सब इंस्पेक्टर पर परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी उप निरीक्षक महेश चंद्र निषाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसके खिलाफ महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर उत्पीड़न, मारपीट, धमकी देने और एससी/एसटी अधिनियम के तहत एफ़ आई आर दर्ज की गई है.साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी एफआईआर में बताया कि एसआई महेश चंद्र निषाद ने 2019 और 2022 के बीच जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन में अपनी पोस्टिंग के दौरान उसके करीब जाने की कोशिश की. साथ ही महिला को जूते गिफ्ट किए लेकिन उसने उन्हें लेने से इनकार कर दिया और उसे वापस लौटाने के लिए पुलिस चौकी गई. जहां एसआई निषाद ने उसे अंदर बुलाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की.
एसआई के खिलाफ मामला दर्ज
महिला कॉन्स्टेबल ने किसी तरह खुद को बचाया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, जिसके बाद एसआई महेश निषाद ने माफी मांगी और उसे फिर से परेशान न करने का वादा किया.
हालांकि उसने उसे फोन करना जारी रखा जिसके बाद महिला ने उसकी पत्नी से शिकायत की लेकिन पत्नी ने महिला के साथ बुरा बर्ताव किया. इसके बाद निषाद ने उसे समझौता करने के लिए अपने क्वार्टर में बुलाया जहां उसने उसके साथ मारपीट की और यहां तक कि उसका गला घोंटने की भी कोशिश की.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)