UP Latest News: उत्तर प्रदेश में खाकी का खौफ इस कदर अपराधियों में देखने को मिल रहा है कि सरेआम अपराध को अंजाम देने वाले क्रिमिनल गिड़गिड़ाते हुए थाने में पहुंच कर जान बख्श देने की भीख मांग रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर एक वांछित अपराधी खुद थाने पहुंच कर पुलिस से जान बख्श देने की अपील करता नजर आया. 


अपनी मां के साथ थाने पहुंचा अपराधी


अपराधी को सामने देख सभी हैरान रहे गए, दरअसल वह एक संदेश लिखी तख्ती लेकर पहुंचा था जिस पर लिखा था ''थानाध्यक्ष महोदय मैं गैंगस्टर का मुल्जिम हूं. मेरा एनकाउंटर न किया जाए. मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं.'' यह संदेश लिखी तख्ती हाथों में लिए गैंगस्टर में वांछित एक आरोपी अपनी मां के साथ दोपहर में कप्तानगंज थाने पहुंचा. नजारा देख मौजूद फरियादी संग पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आनन-फानन में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मुंडेरवा थाने से हजारों लीटर बरामद स्प्रिट के मामले में वांछित चल रहा है. उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.


जानें क्या है पूरा मामला?


बीते 21 अगस्त 2021 को मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 65 हजार लीटर अल्कोहल भरा टैंकर बरामद हुआ था. जांच में पता चला कि अल्कोहल के इस काले कारोबार का मास्टर माइंड कप्तानगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ सब्लू है. जांच के दौरान उसके साथी कप्तानगंज थानांतर्गत महराजगंज कस्बा निवासी चमन गुप्ता का भी नाम सामने आया.


मुंडेरवा थाना पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उसी मामले में वांछित चमन गुप्ता की तलाश में मुंडेरवा पुलिस दबिश दे रही थी कि अचानक चमन गुप्ता हाथ में तख्ती लिए मां के साथ कप्तानगंज पहुंचा. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मुंडेरवा पुलिस अल्कोहल प्रकरण में जमानत पर रिहा चमन की तलाश कर रही थी. एनकाउंटर के डर से उसने सरेंडर कर दिया. उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह


UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में किया 'राहुल गांधी' का जिक्र तो हंसने लगे CM योगी, जानिए- क्या है मामला