Aligarh Crocodile News: यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले के अतरौली क्षेत्र (Atrauli) में बुधवार को एक स्कूल में मगरमच्छ घुस आने से हड़कंप मच गया. पूरा मामला कासिमपुर गांव (Kasimpur) का है, जहां के स्कूल में मगरमच्छ (Crocodile) के घुसने के बाद ग्रामीणों ने उसे बहुत मुश्किल से एक कक्षा में बंद कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. स्कूल के स्टाफ कर्मियों ने बताया कि कासिमपुर गांव स्थित उनके स्कूल में बुधवार की सुबह एक मगरमच्छ घुस आया. उसे देख कर बच्चे और स्कूल कर्मी घबरा गए. उनका शोर सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण लाठी लेकर आए और बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को एक कमरे के अंदर बंद कर दिया.


वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया. स्कूल के स्टाफ कर्मियों के मुताबिक अतरौली क्षेत्र के कासिमपुर गांव के नजदीक कई तालाब हैं, जिनमें अक्सर घड़ियाल देखे जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अनेक बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस तरफ दिलाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि गंगा नदी भी पास में ही बहती है. संभावना है कि पिछले दिनों आई बाढ़ की वजह से यह मगरमच्छ गांव के ही किसी तालाब में आ गया होगा, जहां से आज वह स्कूल में घुस गया.


ये भी पढ़ें- UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर


पुलिस को करना पड़ा लोगों के आक्रोश का सामना


इस बीच सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यालय में मौजूद लोगों को बाहर कर दिया. पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने गांव के तालाब में मौजूद दूसरे मगरमच्छों को भी पकड़वाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद वे शांत हो गए और वन विभाग की टीम को मगरमच्छ ले जाने दिया. अतरौली के एसडीएम ने बताया कि ग्राम प्रधान और काफी संख्या में ग्रामीणों ने आकर बताया कि गांव के तालाब में तीन चार मगरमच्छ और भी हैं. अतरौली के बीडीओ को पत्र जारी करके तालाब का पानी खाली कराने के निर्देश कर दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: राजू श्रीवास्तव के निधन पर भावुक हुए BJP सांसद रवि किशन, साथ के संघर्ष को यूं किया याद