Sonbhadra News: यूपी की एसटीएफ वाराणसी टीम(STF Varanasi Team)  ने यूपी-एमपी सीमा क्षेत्र (UP-MP Border Area) में वर्षों से चल रहे डीजल तस्करी (Diesel Smuggling) के करोड़ों के खेल का खुलासा करते हुए एनसीएल (NCL) में टोटल फ्यूल मैनेजमेंट (Total Fuel Management) का ठेका लेने वाले पप्पू टंडन (Pappu Tandon) सहित चार अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, शुक्रवार से अब तक इस मामले में दस आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में लगातार नए नामों के खुलासे हो रहे हैं, जिनको लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है. फिलहाल जो खुलासा सामने आया है, उसके मुताबिक मुगलसराय के अलीनगर से लेकर सोनभद्र के अनपरा-शक्तिनगर क्षेत्र और मध्य प्रदेश में सिंगरौली के एनसीएल वाले क्षेत्र में इस गिरोह की जड़ें लंबे समय से जमी हुई हैं.


एनसीएल के कर्मचारी डकार रहे थे तस्करी की रकम का मोटा हिस्सा


तस्करी की भेंट चढ़ने वाले प्रति लीटर डीजल में 34 रुपये की हिस्सेदारी एनसीएल के कर्मियों की बनती थी. उन्हें उनका हिस्सा मिलते ही रजिस्टर में पूरे डीजल की प्राप्ति दिखाकर हर माह लाखों लीटर डीजल तस्करी का खेल खेला जा रहा था. पुलिस के मुताबिक जो गिरफ्तारियां हुई हैं, उससे एनसीएल में प्रयुक्त होने वाले डीजल की चोरी-तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में गैंग सरगना बताए जा रहे पुष्पराज यादव, सिंडिकेट में पिछले कई सालों से डीजल कारोबार के कथित बादशाह का दर्जा रखने वाले मुर्तजा खान, राजेश कुमार, मो. मकमूल खान, सलीम अहमद, अशोक कुमार यादव, एनसीएल में टोटल फ्यूल मैनेजमेंट का टेंडर लेने वाले रमाशंकर यादव उर्फ पप्पू टंडन, अनूराज यादव, अजीत कुमार और मनीष सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद शनिवार की दोपहर बाद सभी का चालान कर दिया गया.


कई नेताओं और रसूखदारों की मदद से चल रहा था गोरखधंधा
सूत्रों कि मानें तो एसटीएफ को जानकारी ऐसे शख्स ने दी जो कभी इस सिंडीकेट से जुड़ा हुआ था.  मामले को गंभीरता से लेते हुये निरीक्षक पुनीत परिहार की अगुवाई वाली टीम ने जाल बिछाया और डीजल तस्करी से जुड़े गिरोह को दबोचने में कामयाब हुए. दिन के उजाले में होने वाले इस गोरखधंधे को कई रसूखदारों और कई नेताओं से संरक्षण मिलने की भी बात सामने आई है.


ऐसे चोरी होता था डीजल
आरोपी टोटल फ्यूल मैनेजमेंट के कर्मचारियों के जरीये तस्करी किया करते थे. पुलिस की मानें तो एनसीएल की दुधीचुआ, खड़िया, बीना और ककरी शाखा में पप्पू टंडन को टोटल फ्यूल मैनेजमेंट का टेंडर मिला हुआ है, जिसने एनसीएल परियोजनाओं में अपने कर्मचारी नियुक्त किए हुए हैं. मुगलसराय डिपो से आने वाले तेल की एनसीएल की सभी मशीनों/वाहनों में पूर्ण वितरण की जिम्मेदारी श्रीराम फ्यूल्स कंपनी के मालिक पप्पू टंडन की है. पुलिस का दावा है कि उसके द्वारा अपने कर्मचारियों और एनसीएल के कर्मियों की मिलीभगत से डीजल चोरी कराया जाता था. इस संगठित गिरोह का मुर्तजा खान प्रमुख सहयोगी सदस्य है, वहीं एनसीएल को डीजल आपूर्ति का मुख्य ट्रांसपोर्टर होने के नाते उसका चोरी में विशेष सहयोग बना रहता है, जिसके पास मौजूद 45 टैंकरों में 14 तेल टैंकर इंडियन ऑयल डिपो मुगलसराय से जुड़े हैं और नेशनल ट्रांसपोर्ट कैरियर के नाम से रजिस्टर्ड हैं. उन्हीं से एनसीएल में आपूर्ति जाती है.


बीच में ही बेच देते थे आधा डीजल, लिखवाते थे पूरी मात्रा
एनसीएल पहुंचने से पहले ही पंपों पर डीजल से भरा टैंकर पहुंच जाता था.  पुलिस के मुताबिक पुष्पराज यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि आईओसीएल मुगलसराय से चलने वाले तेल टैंकर, एनसीएल के कर्मचारियों की मिलीभगत से, एनसीएल पहुंचने से पहले ही निश्चित पेट्रोल पंपों पर पहुंच जाता था और वहां उसका एक बड़ा हिस्सा बेच दिया जाता था. इसके बाद शेष डीजल को पंप पर उतारकर रजिस्टर में आईओसीएल से भेजी गई मात्रा प्राप्त होने की बात अंकित कर दी जाती थी. खुलासे में दावा किया गया है कि इसके एवज में एनसीएल कर्मी 34 रुपये प्रति लीटर की दर से हिस्सेदारी लेते थे.


पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला


पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 379, 411/34 आईपीसी और 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं आरोपियों के पास से बरामद तेल टैंकर मय 12 हजार लीटर डीजल, हुंडई क्रेटा कार, मारुति स्विफ्ट कार, डीजल बिक्री के 8,29,500 नगद और दस मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस का इतना ही कहना है कि अभी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद इसे संरक्षण और पोषण देने वालों का नाम पूरी तरह सामने आ जाएगा. पुलिस ने कहा कि कल और आज मिलाकर इस मामाले में अभी तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Agra News: बीजेपी विधायक बोले- गुलामी का प्रतीक है जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी का नाम, मेयर नवीन जैन को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग


Bareilly News: प्रेम प्रसंग में हुई युवक की दर्दनाक हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंसकर पेड़ से लटकाया शव