UP DElEd Counselling: आज से शुरू होगी बीटीसी की दूसरे चरण की काउंसलिंग, इस रैंक तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
UP DElEd Second Round Counselling: डीएलएलड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग आज यानी 30 अगस्त 2022 से शुरू होगी. जानिए अभी किस रैंक तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई.
UP D.El.Ed Counselling 2022 Second Round To Begin Today: डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण 2022 (D.El.Ed BTC Training 2022) में प्रवेश के लिए आज यानी 30 अगस्त 2022 दिन मंगलवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग (BTC Counselling 2022) शुरू होगी. इस संबंध में ऑफिस ऑफ द रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ एजुकेशन के रजिस्ट्रार मनोज कुमार अहिरवार (Manoj Kumar Ahirwar) का कहना है कि पहले चरण में सीट एलॉटमेंट से वंचित कैंडिडेट्स को आवेदन का मौका दिया जाएगा. अगर रैंक के अनुसार बात करें तो वे कैंडिडेट्स जिनकी रैंक 1 से 1.70 लाख के बीच है और जिन्हें अभी तक कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है, उन्हें पहले ऑनलाइन कॉलेज सेलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
पहले चरण में कॉलेज आवंटन से वंचित कैंडिडेट्स फिर से कॉलेज पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें इस वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा – www.updeled.gov.in इस वेबसाइट से अप्लाई करने के लिए समय सीमा तय की गई है – 30 अगस्त से 4 सितंबर 2022. इस बीच में कैंडिडेट दोबारा कॉलेज का ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे.
कब जारी होगी लिस्ट –
इन कैंडिडेट्स का कॉलेज आवंटन पांच सितंबर को जारी होगी. प्रवेश 6 से 8 सितंबर 2022 के बीच दिया जाएगा. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट्स की रिपोर्ट को पूरा करेंगे. अगर सूचना लॉक नहीं की जाती है तो प्रवेश मान्य नहीं होगा. ये भी जान लें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत डीएलएल 2022 की ट्रेनिंग 14 सितंबर 2022 से शुरू होगी. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक संस्था का विकल्प चुनें.
इतने कैंडिडेट्स ने किया है अप्लाई –
बता दें कि पहले चरण में कुल 60907 कैंडिडेट्स ने ऑप्शन सेलेक्ट किए थे. इनमें से 55677 कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित किए गए थे. ये भी जान लें कि इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की 10,600 और 2,06,000 कुल 21,6600 सीटों पर प्रवेश होना है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI