UP Madarsa Survey: 'गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं', मदरसों में सर्वे को लेकर बोले योगी के मंत्री दानिश अंसारी
Danish Azad Ansari On madrasa: मदरसों के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग होने की बात पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि, ऐसी कोई भी शिकायत आती है तो हम गंभीरता से कार्रवाई करेंगे.
UP News: अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने मदरसों के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर कहा कि, यूपी में योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरीके से चाक-चौबंद है. कहीं भी प्रदेश में ऐसी शिकायत आती है तो कानून व्यवस्था एक्शन लेती है. इसके अलावा मदरसों को बेहतर शिक्षा संस्थान बनाने के लिए भी लगातार काम किया है
शिकायत पर तुरंत होती है जांच
उन्होंने आगे कहा कि, मदरसों ने बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया है. मदरसे से अधिक से अधिक बच्चे पढ़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे है. वहीं अगर हमे प्रदेश में कहीं भी किसी गड़बड़ी की शिकायत आती तो गंभीरता से संज्ञान लेते हुए न्याय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हैं. ऐसे में अगर बाल संरक्षण आयोग ने अगर ऐसी कोई बात कही तो उसे संज्ञान में लेते हुए तो जो भी नियम के तहत होगा जांच करेंगे. बच्चों के जो अधिकार है उसका हनन ना हो इसे लेकर हम गंभीर है और इमानदारी से इस दिशा में काम कर रहे है. हम बच्चों को सुरक्षित रखेंगे और बेहतर भविष्य से जोड़ेंगे.
मदरसों से बच्चों का भविष्य हुआ बेहत्तर
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, इसके पीछे जो भी होगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. मदरसों को आधुनिक बनाने का काम हो, मुख्यधारा में लाने का काम हो या दीनी तालीम के साथ एनसीईआरटी कोर्स लागू करने का हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है. जहां से भी शिकायत आती है उस पर कार्रवाई करते हैं लगातार समीक्षा और सर्वे करके बेहतर करने का काम करते हैं.
अभी नीट, सिविल सर्विसेज हर जगह मदरसे के बच्चे निकले, उन्हें अच्छा रोजगार भी मिला है. हर संस्था को चलाने का एक मानक है. हम गंभीरता से उनका पालन हो ये सुनिश्चित कर रहे हैं . मानकों का अनुपालन हो किसी को उनके भविष्य से खिलवाड़ करने की छूट नहीं है.