Ghazipur News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर में इन दिनों लगातार टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. इसी के चलते रविवार को सिधौना में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु (Dayashankar Mishra Dayalu) ने युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जनपद में अब इंटरनेट की सुविधा जल्द ही बेहतर हो जाएगी. जिस क्षेत्र के लोग इससे प्रभावित है उनके लिए हम स्टेशन बना रहे हैं. जिससे सारी कंपनियों के नेटवर्क में सुधार होगा. नेटवर्क में सुधार कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है.
सरकार की कथनी और करनी में नहीं अंतर
भारत सरकार की भारत नेट योजना जो गांव को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की योजना थी. लेकिन अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाई है. इस पर बात करते हुए दयाशंकर मिश्र ने कहा कि. पूरे देश में केबल बिछाने का काम चल रहा है. बहुत जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. हमारे गांव नेटवर्क से जुड़ जाएंगे इतना बड़ा देश है और सीमाएं बहुत बड़ी है. प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
यूपी में क्राइम हुआ है कम
इस दौरान अखिलेश यादव के ट्वीट उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में क्राइम का रफ्तार डबल हुआ है. इसपर दयाशंकर मिश्र ने कहा कि, पहले यूपी को अपराध का प्रदेश कहा जाता था. आप किसी भी व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि अपराध में कमी आई है कि नहीं, रंगदारी और वसूली कम हुई है या नहीं ,गुंडे जा चुके हैं या फिर अपना जीवन बदल लिए हैं. ये दावा है कि उत्तर प्रदेश में जो सरकार है वो लोगों को भयमुक्त कर रही हैं. यां भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त समाज है. इसके लिए किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.