Dengue Cases in UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया इस वक्त पर पैर पसारे हुए हैं. लखनऊ में इनसे बीमार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मलेरिया की बात करें तो लखनऊ और लखीमपुर खीरी में ये तेजी से बढ़ रहे हैं चिकनगुनिया लखनऊ और वाराणसी में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को डेंगू के 28 मरीज मिले हैं. यह अभी तक का इस साल के मिलने वाले मरीजों की संख्या में सबसे अधिक संख्या है.


इससे पहले बुधवार को 26 मरीज डेंगू के मिले थे. अभी तक इस साल में डेंगू का लखनऊ में 363 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को लखनऊ में आलमबाग में पांच, अलीगंज में चार, इंदिरा नगर, सरोजिनी नगर और सिल्वर जुबली इलाके में तीन-तीन, तुड़ियागंज, एन के रोड, रेड क्रॉस और ऐशबाग से दो-दो मरीज मिले हैं. वहीं गोसाईगंज और इटौंजा में एक-एक मरीज मिला है. डेंगू से जिन दो लोगों के मौत की सूचना है उसमें एक महिला और एक छात्र शामिल है.


मलेरिया के मरीजों की बात करें तो मलेरिया के लखनऊ में 8 मरीज बृहस्पतिवार को मिले हैं जिसमें अलीगंज, आलमबाग, बीकेटी, मलिहाबाद, ऐशबाग से मामले सामने आए हैं. इस साल अभी तक मलेरिया के 401 रोगी मिल चुके हैं. वहीं डेंगू के मामले में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो डेंगू का प्रकोप लखनऊ के अलावा लखीमपुर खीरी, बदायूं, हरदोई, बरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, गौतम बुद्ध नगर और संभल में भी बड़ी संख्या में पाए जा रहे हैं.


स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों के लिए जारी किया निर्देश
इन बीमारियों को बढ़ता देख उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निर्देशित किया है जिसमें यूपी की डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने इन बीमारियों के प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सिंह शर्मा ने भी सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारी को रोकथाम का अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के रोगियों के लिए बेड आरक्षित करने के साथ जांच दवा के इंतजाम का निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें: Meerut: मातम में बदली शादी की खुशियां! बारात में शामिल होने जा रहे दो युवकों की डूबने से मौत