Lucknow Dengue Cases: उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन इसी बीच विभाग के स्तर की लापरवाही भी सामने आ रही है. कई जिले डेंगू के मामलों की सही रिपोर्टिंग नहीं कर रहे हैं. विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये चीजें सामने आने के बाद अब शासन स्तर से जिलों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही ना की जाए. लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.


हालात यह है कि प्रदेश में 3 दिन के अंदर डेंगू के 2 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें कुछ मामले नए है तो बहुत से मामले ऐसे भी बताए जा रहे हैं जिनकी पहले जिला स्तर से पोर्टल पर एंट्री ही नहीं की गई थी. 


लखनऊ में डेंगू के सबसे ज्यादा केस
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान डेंगू के 247 नए मामले सामने आए हैं. इस साल 1 जनवरी से 10 नवंबर तक डेंगू के 11,183 मामले सामने आ चुके हैं. लखनऊ प्रदेश की राजधानी के साथ ही डेंगू की भी राजधानी बन चुकी है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सबसे अधिक मामले यहीं से सामने आ रहे हैं. लखनऊ में 24 घंटे में 77 नए डेंगू के मामले आये हैं वहीं 1 जनवरी से 10 नवंबर तक लखनऊ में डेंगू के 1677 मामले आये हैं. डेंगू के मामले में दूसरे नंबर पर संगम नगरी प्रयागराज का नाम है. यहां 24 घंटे में 41 नए केस आये हैं जबकि 1 जनवरी से 10 नवंबर तक कुल 1543 मामले आ चुके हैं. 


पिछले तीन दिनों में डेंगू के मामले
- 7 नवंबर तक प्रदेश में डेंगू के कुल 9085 केस थे.
- 8 नवंबर को ये संख्या बढ़कर 9907 हो गई.
- 10 नवंबर तक प्रदेश में डेंगू के कुल 11183 केस हो गए.

वहीं प्रदेश के निदेशक संचारी रोग डॉ. एके सिंह का कहना है कि डेंगू के हालात नियंत्रित करने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. कुछ मामले पोर्टल पर नहीं चढ़े थे वो भी जिला स्तर से चढ़ाए गए हैं. तापमान गिरने के साथ जल्द डेंगू खत्म होगा. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट