UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के आनंद नगर में गोपालगंज बिहार से बारात आई हुई थी. बारात को लेकर वर पक्ष के लोग काफी उत्साहित थे और यह उत्साह इस कदर था कि बाराती नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचे. वहां पर दुल्हन के घरवालों रिश्तेदारों ने बारातियों का जमकर स्वागत किया. सब कुछ अच्छे से चल रहा था, जब बाराती नास्ता पानी कर लिए तो द्वार पूजा की तैयारी होने लगी. द्वारपूजा का कार्यक्रम भी हो गया, उसके बाद जयमाल होने के लिए दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को जयमाल के फूलों से सजे स्टेज पर आने को कहा.


दूल्हा भी जयमाल को लेकर स्टेज पर चढ़ गया और कुछ समय के बाद दुल्हन को लेकर उसके रिश्तेदार भी स्टेज पर आ गए. जयमाल का यह दृश्य देखने को लेकर वर-वधू पक्ष के लोग सब काम को छोड़ इसको देखने में लग गए. वहीं जयमाल के समय दूल्हे को बारात में बाराती लोगों ने कहा कि खाने में मछली नहीं बना है, यहां तो सादा खाना बना है. इस बात को लेकर दूल्हा नाराज हो गया, तब दूल्हे ने दुल्हन से पूछा खाने में क्या बना है तो दुल्हन ने कहा कि सादा खाना बना है. दूल्हे ने कहा कि  मछली नहीं बना है तो दुल्हन कही नहीं. इस बात पर दूल्हा स्टेज की कुर्सी छोड़कर खड़ा हो गया और दुल्हन के थप्पड़ जड़ दिया.




शादी का कार्यक्रम बना मारपीट का अखाड़ा


देवरिया जिले के एक शादी समारोह का कार्यक्रम मारपीट का अखाड़ा बन गया. मारपीट इस लिए हुआ कि शादी में खाने में मछली नहीं बना था. गोपालगंज बिहार से बारात देवरिया के बघोचघाट के आनंदनगर में आई थी. जयमाल के समय दूल्हे ने दुल्हन से पूछा कि शादी में मछली नहीं बना है क्या? इस पर दुल्हन ने कहा कि नहीं इस पर दूल्हा आक्रोशित होकर दुल्हन को थप्पड़ मार दिया. इससे वधू पक्ष के लोग नाराज हो गए और बवाल होने लगा. वहीं मारपीट का माहौल बढ़ता देखकर दूल्हा समेत बराती फरार हो गए और इस मारपीट में लगभग एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए.


बवाल के बाद मारपीट


इस मामले को लेकर मीरा देवी लड़की की मां ने कहा कि गुरुवार के दिन मेरी लड़की की शादी थी और बारात गोपालगंज बिहार से आई थी. शादी में द्वार पूजा जब हो गया तो जयमाल होने लगा. जो बाराती शादी में आये थे वह खाना खाने चले गए जब देखे की खाने में सादा खाना बना है तो वह नाराज हो गए. वह यह बात जाकर दूल्हे को बता दिए. इस बात को लेकर दूल्हा नाराज हो गया और मेरी बेटी को थप्पड़ मार दिया. जिससे बवाल होने लगा, उसके मारपीट होने लगी. मैंने इसकी सूचना थाने पर दिया है.


'नहीं चाहिए ऐसा भाई...', अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची एसिड पीड़िता का छलका दर्द