प्रयागराज, मो. मोईन। कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन किया गया है। 14 अप्रैल तक चलने वाले लॉकडाउन की अवधि के दौरान हर कोई गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहा है। उधर, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने गृहनगर प्रयागराज के लोगों के लिए निजी प्रयासों से कम्युनिटी किचन की व्यवस्था कराई है। इस कम्युनिटी किचन में उनकी तरफ से रोजाना तकरीबन साढ़े तीन हजार लंच पैकेट तैयार कर उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। खाने के इन पैकेट्स को पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों द्वारा लोगों के बीच भेजा जा रहा है। इन खाने के पैकेट में दिन में पूड़ी-सब्जी और आचार रखा जाता है, जबकि रात को तहरी बांटी जाती है। केशव मौर्य ने पार्टी के नेताओं से अपने अपने जिलों में भी इसी तरह के इंतजाम किये जाने की अपील की है।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह कम्युनिटी किचन प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में पीडब्लूडी के डाक बंगले में चल रहा है। यहां खाना तैयार किये जाने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाता है। सभी कारीगर और लंच पैकेट तैयार करने वाले लोग सिर-चेहरे और हाथ को ढके रहते हैं। करीब आधा दर्जन कारीगर पूरे दिन खाना तैयार करते हैं।


डिप्टी सीएम के सहयोगी दिलीप श्रीवास्तव के मुताबिक़ तैयार खाना पैदल जा रहे राहगीरों के साथ झुग्गी झोपड़ियों और रेलवे व बस स्टेशनों के बाहर रह रहे ज़रूरतमंदों तक प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जाता है। इसके अलावा जिन इलाकों में सूचनाएं आती हैं, वहां भी लंच पैकेट भिजवाए जाते हैं। डिप्टी सीएम की तरफ से प्रयागराज के अफसरों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भी कतई भूखा न रहने पाए।