मजार पर फातिहा पढ़ने...अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भड़के डिप्टी सीएम
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा हमारी सरकार की प्रतिबद्धता अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की है. सुल्तानपुर मामले में हमारी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, सभी अपराधी चिह्नित हो गए हैं.
![मजार पर फातिहा पढ़ने...अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भड़के डिप्टी सीएम UP Deputy CM Brajesh Pathak Angry on Akhilesh Yadav Mafia and Mathadheesh Statements मजार पर फातिहा पढ़ने...अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भड़के डिप्टी सीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/b0901374b26d4708b0288ca63133808a1726136165470487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Mafia and Mathadheesh Statement: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय माफिया और मठाधीश का बयान चर्चा में है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी नेताओं के सामने कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है. भले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने इस बयान में किसी का नाम न लिया हो लेकिन अब इस बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है.
समाजवादी पार्टी के डीएनए में अपराध- ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा मुखिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि मठ मंदिर और माफिया में क्या फर्क होता है. ये माफिया की मजार पर फातिहा पढ़ने वाले लोग हैं, देश की जनता से इन्हें माफी मांगनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के डीएनए में अपराध है, माफिया है, जब जब सपा सरकार में आई है तब तब अपराधी संरक्षण पाते रहे हैं, हमारी सरकार की प्रतिबद्धता अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की है. सुल्तानपुर मामले में हमारी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, सभी अपराधी चिह्नित हो गए हैं, अदालत के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सपा अराजकता और गुंडई को बढ़ावा देती- ब्रजेश पाठक
इससे पहले भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी ने जमकर हमला बोला था. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकता और गुंडई को बढ़ावा देती है. समाजवादी पार्टी बहू बेटियों के इज्जत को लूटने वालों को प्रमोट करती है. अयोध्या में DNA टेस्ट का राग तो कन्नौज में नार्को टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं, सपा जब भी सत्ता में आई है बहू बेटियों की इज्जत को खतरे में डालने का काम किया है.
'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता', सपा मुखिया अखिलेश यादव किस पर हुए फायर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)