Brajesh Pathak on Lalu Prasad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके बयान पर पलटवार किया और कहा कि लालू यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके जैसे नेताओं को तो राजनीति ही नहीं करनी चाहिए. 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव से उनके बयान पर माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि लालू जैसे नेताओं को राजनीति करने का हक नहीं है. हमारे वरिष्ठ नेताओं पर ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है. 


ब्रजेश पाठक ने साधा निशाना
इस दौरान जब डिप्टी सीएम बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नाम से बोर्ड हटाने की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  हम सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी यही मंशा है हम सबके लिये काम करते हैं. सब आगे बढ़े यही कामना है. 


यूपी में पोस्टर वाली सियासत पर भी ब्रजेश पाठक ने जबरदस्त पलटवार किया और का कि AC में बैठकर राजनीति करने से पोस्टर लगाने से काम नहीं चलेगा.इनके पास बस यही बचा है मीडिया की अटेंशन पाने के लिए ये सब किया जा रहा है. 


बता दें आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने रविवार को झारखंड में एक रैली के दौरान पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है. क्या है ये नरेंद्र मोदी..फालतू है. इस बार चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत के आगे भाजपा की कोई औकात नहीं है. इंडिया गठबंधन पूरे देश में एकजुट है. हमारी पार्टी है, हमारा दल है, हमारी ताकत है उसके सामने भाजपा कुछ भी नहीं है. 


प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के साथ झड़प