UP News: 'समाजवादी पार्टी का नारा, खाली प्लॉट हमारा', सपा के गढ़ में ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर हमला
Etawah Nikay Chunav 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने भाषण में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ऐसी कई योजनाओं का जिक्र किया
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इटावा में जनसभा को संबोधित किया. भरथना नगर पालिका प्रत्याशी मनीषी गुप्ता के लिए लोगों से वोट की अपील की. ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा भी इटावा से बहुत पुराना रिश्ता है और जब पहले मैं यहां देखता था तो गुंडई के अलावा इटावा में और कुछ नहीं था लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई तब से गुंडा और गुंडाराज दोनों खत्म हो गए. समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाॉट हमारा है इस नारे को जनता को फिर से याद दिलाया और कहा कि पहले गुंडाराज था और माफिया थे लेकिन बीजेपी की सरकार में माफिया कांपते हैं.
ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ऐसी कई योजनाओं का जिक्र किया और लोगों को बताया कि आप लोग बीजेपी से प्रत्याशी मनीषी गुप्ता को जिताने का काम करो और हम केंद्र से और राज्य से भरथना नगर पालिका में सबसे ज्यादा बजट स्वीकृत कराने का काम करूंगा.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत से नगर निकाय चुनाव में कमल खिलेगा और जो समाजवादी पार्टी लखनऊ में बैठकर बयानबाजी कर रही है उसको जनता सब देख रही है. बीजेपी का एक- एक कार्यकर्ता एक-एक घर पर जाकर वोट मांग रहा है और जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताना है. इटावा पहुंचते ही डिप्टी सीएम का बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस स्वागत को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आप सभी का इस अपार स्नेह व अपनत्व के लिए हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ.
UP News: मुजफ्फरनगर में डीजे पर डांस को लेकर दंगल, बारात में जमकर चले लाठी- डंडे, कई बाराती घायल