Azamgarh और Rampur उपचुनाव पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का दावा- 'दोनों सीटों पर जीतेगी BJP'
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पार्टी पर निशाना साधते हुए उपचुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया.

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बुधवार को जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रहे आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीटों पर उपचुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा अपने ही बुने जाल में फंस गई है. जिस ढंग से उन्होंने अराजकता को बढ़ावा दिया और बैड एलिमेंट को साथ लेकर चले हैं. इसलिए उन्हें प्रदेश के सभी चुनाव में जनता ने नकार दिया.
उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा
डिप्टी सीएम ने लोकसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के दोनों उम्मीदवार लोकसभा का उपचुनाव भारी मतों से जीतेंगे. वहीं उन्होंने कानपुर हिंसा के बाद कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में कानून का राज है किसी भी स्थिति में कानून तोड़ने वालों को सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है. यूपी में सब लोग सुरक्षित हैं, किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
सपा के सहयोगियों पर क्या कहा
वहीं विधान परिषद चुनाव में सपा गठबंधन में मची खलबली और सहयोगियों के बीजेपी में आने का सवाल उनसे किया गया. इस पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी की रीति नीति में जो भरोसा करते हैं उन पर हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व विचार करता है. ऐसे सभी लोगों का हम लगातार स्वागत करते हैं. जो हमारे रीति नीतियों में भरोसा करते हैं राष्ट्रवाद की भावना के साथ हैं, ऐसे जो भी व्यक्ति आते हैं उनका हम स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल
UP Local Body Elections 2022: शिवपाल यादव का एलान, स्थानीय निकाय चुनाव अपने बल पर लड़ेगी प्रसपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

